प्रथम हॉस्पिटल किडनी चोरी कांड। आज प्रशासन के आदेश पर धर्म दास मानिकपुरी की लाश निकाली गई। इससे पहले बहुचर्चित शिव टॉकीज कांड में युवती जेनेट एवं सिल्विया की लाश प्रख्यात फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ हीरेश चंद्र की निगरानी में निकाली गई थी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (17 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] आज से काफी साल पहले शिव टॉकीज की बहुचर्चित युवती जेनेट एवं सिल्विया हत्याकांड की रहस्यमय घटना हुई थी। और इस हत्याकांड में शिव टॉकीज को जोड़ा गया था। मामला तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पास पहुंचा था। तो उन्होंने स्पेशल क्राइम इन्वेस्टीगेशन के लिए तत्कालीन विख्यात फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ हीरेश चंद्र के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन कर बिलासपुर भेजा गया था। मृतक युवती जेनेट एवं सिल्विया की डेड बॉडी बिना पोस्टमार्टम के ही कब्रिस्तान में गाड़ दिया गया था। परंतु हो हल्ला होने पर कलेक्टर के आदेश पर दोनों मृतक युवतियों की लाश फॉरेंसिक एक्सपर्ट के सुपरविजन में निकाला गया और पीएम के लिए भेजा गया। ठीक आज उसी तर्ज पर बिलासपुर के बहतराई क्षेत्र में स्थित प्रथम हॉस्पिटल में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सोन लोहर्षी निवासी धर्म दास मानिकपुरी की विगत 14 अप्रैल 2023 को भर्ती किया गया था। 21 अप्रैल को धर्म दास मानिकपुरी की मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद मृतक के पुत्र सोम दास मानिकपुरी ने प्रथम हॉस्पिटल डॉक्टरों पर अपने पिता के किडनी चोरी का आरोप लगाकर शासन एवं प्रशासन को शिकायत की। क्योंकि मृतक धर्म दास मानिकपुरी के पेट के किडनी स्टेज पर कई असामान्य स्टिच होने की बात कही गई। मृतक के पुत्र ने उस स्टिच के कई फोटोग्राफ्स पी लिए। मृतक पुत्र की शिकायत पर पूरे 27 दिनों बाद कलेक्टर बिलासपुर ने मृतक की लाश निकालने की अनुमति दी। इसके तहत थाना प्रभारी पचपेड़ी एवं मस्तूरी के प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में लाश निकाली गई और पीएम के लिए भेजा गया। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद यह निर्धारण किया जाएगा कि वास्तव में वह स्टिच क्या है? और क्या पीएम के बाद किडनी की मौजूदगी पाई गई? । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )