Recent Posts

प्रयास आवासीय विद्यालय के 15 सफल विद्यार्थियों को मिला उचित सम्मान। वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी, लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ हब इनसाइट के प्रधान संपादक पंकज खंडेलवाल एवं सहा आयुक्त सीएल जायसवाल ने दिया प्रशस्ति पत्र: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (18 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] अपनी स्थापना से लेकर आज तक प्रयास आवासीय विद्यालय अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सफलता के लिए सिर्फ प्रयास ही नहीं किए बल्कि इसमें शत प्रतिशत सफल भी हुए। प्रयास आवासीय विद्यालय अपने छात्र छात्राओं के सर्वोच्च शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल करने के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास की ओर अधिक ध्यान दिया। प्रयास आवासीय विद्यालय का यह महत्वपूर्ण सिद्धांत है कि हर बच्चा शिक्षित हो शिक्षा से कोई बच्चा वंचित ना हो। और आज इसका परिणाम है कि इस विद्यालय के 15 बच्चे जेईई मेंस 2023 के परीक्षा में सफल होकर विद्यालय का नाम रोशन किए। और इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं कि यह सुखद अनुभूति रही जब वे शहर के वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी, न्यूज़ हब इनसाइड के प्रधान संपादक पंकज खंडेलवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सीएल जायसवाल एवं पत्रकार गण उमाकांत मिश्रा, आमिर खान, भूषण श्रीवास एवं प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल अश्वनी एवं उनकी टीम ने इन सफल छात्रों को आशीर्वचन देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सफल हुए छात्र छात्राओं के नाम : गुंजन जगत, प्रियांशु कुमार मिंज, श्रवण कुमार भगत, लिनम, रतन कुमार कश्यप, इशरानी मिंज, ममता, दिनेश सिंह, देव प्रताप, लीसा, विनती, प्रियांशु टंडन, साक्षी साहू, वेंदसु साहू एवं जितेंद्र कुमार यादव सफलता के परचम लहराए। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *