आज रिलीज हो रहे आदिपुरुष फिल्म में आपके साथ बैठकर सुनेंगे राम कथा हनुमान जी। पूरे भारत में आदि पुरुष के हर शो में एक सीट बजरंगबली के नाम एडवांस बुकिंग : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min read- बिलासपुर (16 जून 2023)[तपन गोस्वामी द्वारा ] हमारी धार्मिक मान्यता के तहत यदि कहीं की रामकथा का आयोजन किया जाता है तो राम कथा सुनने के लिए हमारे आराध्य बजरंगबली वहां समय पर पहुंचकर पूरा राम कथा सुनते हैं। और किसी किसी राम भक्तों को इस बात का एहसास भी होता है। उसी परंपरा को कायम रखते हुए 16 जून अर्थात आज रिलीज होने वाले बहुप्रतीक्षित फिल्म आदि पुरुष के निर्माता एवं निर्देशक ओम राऊत एवं भूषण कुमार की टीम ने देश के सभी सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स के मालिकों एवं फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर को यह निर्देशित किया है कि सभी सिनेमाघरों के पहली पंक्ति के पहली सीट भगवान हनुमान जी के लिए बुक रहेगी। फिल्म निर्माताओं के इस तरह के प्रयास के लिए देश की जनता उनकी वाहवाही कर रही है। पूरी फिल्म 3 घंटे 15 मिनट की है। अभी यह फिल्म रायपुर एवं बिलासपुर में सिंगल स्क्रीन में प्रदर्शित नहीं होगी। अभी मल्टीप्लेक्स में ही प्रदर्शित होगी। अभी से फिल्म के 60% टिकट बुक हो चुकी है। आगे इस फिल्म के लगातार हाउसफुल शो की संभावना बताई जा रही है। फिल्म के निर्देशक ओम राऊत, निर्माता भूषण कुमार, प्रसाद सुतार, ए एम कुमार है। राम कथा पर आधारित इस फिल्म के कलाकार प्रभास, कृति सेनन एवं हॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार सैफ अली खान है। जिन्होंने लंकेश की भूमिका बहुत ही प्रभावशाली ढंग से की है। इसके साथ ही सनी सिंह एवं देवदत्त नागे ने भी बहुत ही अच्छी भूमिका निभाई है। पूरे देश के साथ बिलासपुर में भी आज यह फिल्म रिलीज होने वाली है। परंतु सावधान सिनेमाघरों में गुटखा पाउच लेकर ना जाए और अभद्र शब्दों का उपयोग ना करें। क्योंकि इस बार आपके साथ कोई साधारण दर्शक नहीं बल्कि स्वयं श्री बजरंगबली विराजमान रहेंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )