46.06 डिग्री के भीषण गर्मी में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आम जनता के लिए रोड पर। बिजली बिल में फर्जी बाड़े, गर्मी में जनता को परेशान करने के लिए अचानक लोड शेडिंग के खिलाफ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भारी जनसमर्थन के साथ उतरे रोड पर : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (18 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] इस भीषण गर्मी के अलावा भी सामान्य समय में बिजली की आंख मिचौली, त्योहार पर्व के समय बिजली गुल कर देना। त्योहार पूर्व बिजली मेंटेनेंस, गर्मी के पहले बिजली मेंटेनेंस और वर्षा से पूर्व बिजली मेंटेनेंस। इस मेंटेनेंस के नाम पर प्रतिमाह घंटों बिजली बंद रखना। परंतु इसके बावजूद हवा का एक हल्का झोंका और पूरे शहर की बिजली घंटो गुल। यह सब विद्युत विभाग की नियति बन गई है। वर्तमान समय में किसी भी बिजली विभाग के अधिकारी पर न तो मंत्रियों का नियंत्रण है और ना ही सरकार का। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में उन्होंने स्पष्ट रूप से यह निर्देश जारी की थी कि यदि किसी भी जिले में 1 घंटे से ऊपर बिजली गुल रहती है तो इसके लिए उस जिले का कलेक्टर जिम्मेदार रहेगा। और यदि 1 घंटे में बिजली नहीं आई तो कलेक्टर के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। परंतु अब ऐसा नहीं है। विद्युत विभाग की तानाशाही रवैया को लेकर आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और पार्टी के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया उनकी मांग मनमानी बिजली बिल, एवं अनावश्यक लोड शेडिंग था। इस भीषण गर्मी में भी भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों का एवं कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई। बीजेपी के इस रैली में आम जनता का भी बहुत समर्थन मिला। रैली देवकीनंदन चौक से शुरू होकर श्याम टॉकीज फ्यूज कॉल ऑफिस में जाकर समाप्त हुई जहां पर ऑफिस का घेराव करने के पश्चात पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का उद्बोधन हुआ। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )