Recent Posts

*प्रदेश कांग्रेस सरकार का दो हजार करोड़ का शराब घोटाला कांड। भाजपा दक्षिण मंडल ने सीएम एवं आबकारी मंत्री का पुतला फूंका* *। तपन गोस्वामी* *[ editor in chief]*

1 min read

बिलासपुर (10 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] दो हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला कांड एवं प्रवर्तन निदेशालय ( ई डी ) द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घोटाले पर मोहर लगा देने के पश्चात प्रदेश सरकार के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं। पूर्व में ईडी द्वारा प्रदेश सरकार के आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई, राज्य सरकार के पावरफुल महिला अधिकारी सौम्या चौरसिया के साथ ही कई कोयले दलाल जेल में है और कई बार उनकी जमानते निरस्त हो चुकी है। और अब रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और होटल कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। इस तरह अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला कांड दिल्ली के शराब घोटाले कांड से भी बड़ा है। इसके विरोध स्वरूप आज भाजपा दक्षिण मंडल के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सीएमडी चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला जलाया गया इस कार्यक्रम में पूर्व एल्डरमैन एवम मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र केशरवानी, महामंत्री अमित तिवारी , नारायण गोस्वामी एवम पदाधिकारियों में शोभा कश्यप महिला मोर्चा अध्यक्ष,युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू रजक, महामंत्री साहिल कश्यप, संध्या चौधरी पूर्व अध्यक्ष महिला मोर्चा,मनोज कश्यप अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठ, पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा, रीना गोस्वामी,राजेश साहू, ,अभिजीत मित्रा,मनीष गुप्ता, मधुसूदन राव,विकास यादव, वीरेंद्र यादव, प्रशांत कश्यप,विकास एंथोनी,सीनु चौहान, स्वयंवर यादव,बबलू यादव,अक्षय मेहता, अरुज मिश्रा,मीना गोस्वामी, मंजुला सिंह,सरिता कामडे,दीपशिखा यादव,नीलम गुप्ता ,दीपिका दुबे,नीता साहू, कुमारी बाई, सुनीता राज चौधरी, संगीता रेड्डी, अन्नू प्रजापति, रेखा रात्रे,कुमारी लहरें ,वंदना तिवारी, शंकर दास मानिकपुरी, नितिन श्रीवास, नीलेश राव ,श्रीनिवास राव ,करण पांडे , राज निषाद, रूपाहिल दास मानिकपुरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। *(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )*

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *