मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगर विधायक शैलेश पांडे ने जो जनता से वादा किया वह पूरा कर बताया। भू माफियाओं के गाल में लगाया करारा तमाचा। मोपका में अभी 7 सामाजिक संस्थाओं रियायत दर पर की भूमि आवंटित। खसरा न 992 पर अवैध कब्जा धारी हुबली गृह निर्माण समिति पर होगी बुलडोजर कार्रवाई : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (26 मई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा] जो कार्य पिछले सरकारों ने काफी समय से लटका कर रखा था वह कार्य वर्तमान कांग्रेस सरकार और उनके मुखिया भूपेश बघेल ने पूरा कर बताया। इस मानव सेवी कार्य में नगर विधायक शैलेश पांडे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रकरण सामाजिक संस्थाओं को रियायती दरों पर शासकीय भूमि आवंटित करने का है। काफी समय से पेंडिंग इस प्रकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बिलासपुर कलेक्टर एवं राजस्व अमले को शासकीय भूमि का पता लगाने के लिए कहा था। जिससे सामाजिक संस्थाओं को आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। इस बीच विधानसभा सत्र में नगर विधायक शैलेश पांडे ने मोपका कि सरकारी जमीनों का जबरदस्त बंदर बाट एवं बहुचर्चित भोंदू दास मानिकपुरी का मामला उठाया था। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल का ध्यान इस ओर गया। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को मोपका के सरकारी जमीनों के माप जोंक करने के लिए आदेशित किया और वही से सामाजिक संस्थाओं के आवंटन हेतु सरकारी जमीनों का डिटेल प्राप्त हो गया। मंत्रालय ने बिलासपुर के उन सामाजिक संस्थाओं को मोपका की जमीनों का का आवंटन हेतु आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश छ ग शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय आदेश क्रमांक 4_66 /23 के तहत जारी किया गया है। वर्तमान में इस योजना के तहत 7 सामाजिक संस्थाओं को सरकारी भूमि आवंटित किया गया है बाकी और प्रकरणों में भी जल्दी आदेश जारी होने वाले हैं। वर्तमान में बिलासपुर मुस्लिम जमात, मुस्लिम बनिहार जमात, बिलासपुर रजक समाज, स्वर्णकार समाज, मेमन जमात, सूत सारथी समाज एवं सेंट्रल बंगाली एसोसिएशन सहित कई समाजों को शासकीय जमीन रियायत दरों पर देने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। शासन जिस जमीन पर अर्थात पटवारी हल्का नंबर 29 खसरा नंबर 992/4 से 992/12 तक आवंटन का आदेश दिया परंतु वर्तमान में इस सरकारी जमीन पर हुबली गृह निर्माण समिति का अवैध कब्जा है और जल्द ही इस पर बुलडोजर कार्यवाही होगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )