Recent Posts

आम आदमी पार्टी का प्रेस वार्ता। सी जी पी एस सी का महा घोटाला एवं पार्टी के संगठन को लेकर पत्रकारों से मुखातिब हुए पार्टी के नेता : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (26 मई 2023 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी अधिक से अधिक समय आम जनता के मध्य रहकर उनके परेशानियों से अवगत होने का प्रयास कर रही है। आम आदमी पार्टी समाज के हर स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है। उसके साथ ही प्रदेश में प्रतिदिन होने वाले घोटाले जैसे की महा शराब घोटाला और अब सीजीपीएससी घोटाला कांड में आम आदमी पार्टी इस घोटाले की हर स्तर पर अपने ढंग से जांच करवाने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में आज बिलासपुर प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गण पत्रकारों से मुखातिब हुए। प्रेस वार्ता के दौरान यूथ विंग के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान की सरकार सीजीपीएससी मामले में हुई गड़बड़ी को लेकर युवाओं के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं। और सरकार की चुप्पी कई संदेहों को जन्म दे रहा है। पार्टी के संगठन के संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेता काफी उत्साहित है पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने पत्रकारों को यह जानकारी दी की आम आदमी पार्टी में सभी वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। इसमें निजी कंपनी में काम करने वाले नौकरी पेशा, व्यवसाई, सहित अन्य सभी कारोबारी समुदाय के लोग जुड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेकर कहा कि भर्ती के नाम से प्रदेश सरकार बहुत बड़ा छलावा कर रही है। प्रदेश सरकार की भर्ती के संबंध में जो आंकड़े पेश कर रही है वह सारे फर्जी हैं। आगामी चुनाव में बेरोजगार भाइयों बहनों इसका जवाब देगी। प्रदेश के संयुक्त सचिव डॉ उज्वला कराडे ने पत्रकारों से मुखातिब होकर बोली कि महिलाओं की एक बड़ी संख्या पूर्ण भागीदारी के साथ पार्टी में लाया जा रहा है। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *