कांग्रेस के लोकप्रिय नेता गणेश रजक को पार्टी में मिलेगी अहम जिम्मेदारी। भेट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम श्री बघेल, विधायक शैलेश पांडे, महापौर राम शरण यादव ने गणेश रजक के घर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया था। अब सीएम उन्हें बुलाएंगे सीएम हाउस भोज हेतु : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (29 मई 2023) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] कांग्रेस के निष्ठा वान कार्यकर्ता गणेश रजक कांग्रेस के एक सक्रिय सदस्य से लेकर कार्यालय सचिव के साथ अति महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वह एक सफल अधिवक्ता के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। गणेश रजक को सभी राजनीतिक पार्टी वाले बहुत ही सम्मान देते हैं। तहसील परिसर में जहां उनका कार्यलय है बड़े से बड़े नेता, प्रशासनिक अधिकारी, प्रतिष्ठित कारोबारी एवं आम जनता की भीड़ लगी रहती है। परंतु गणेश रजक को इस प्रतिष्ठा से थोड़ा भी घमंड नहीं है। आम जनता का जटिल से जटिल प्रशासनिक कार्य इनके मार्गदर्शन से पूरा हो जाता है। बिलासपुर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी गणेश रजक के यहां बैठकर जीतने का रणनीति तैयार करते हैं। क्युकी गणेश रजक के पास शहर एवं आसपास के प्रायः सभी व्यक्ति इनके लोकप्रियता के कारण आते हैं। जिससे गणेश रजक को आम मतदाताओं एवं उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि, वह किस राजनीतिक पार्टी को समर्थन देते हैं? सारी बातें गणेश रजक को मालूम है। पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव की पूरी राजनीतिक गतिविधियां का संचालन एवं चुनावी रणनीति गणेश रजक ने ही तैयार की थी। अब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जो पहले से ही गणेश रजक को कांग्रेस के एक सच्चे एवं इमानदार सिपाही के रूप में जानते हैं। और नगर विधायक शैलेश पांडे भी गणेश रजक के कांग्रेस की समर्पण भावना और लगन के विषय में सी एम श्री बघेल को अवगत करा चुके हैं। इस कारण इस बार सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बिलासपुर आए थे तो वे गणेश रजक के निवास पर दोपहर का भोजन किए थे। जिसमें सी एम श्री बघेल, नगर विधायक शैलेश पांडे, महापौर रामचरण यादव, विधायक तखतपुर श्रीमती रश्मि सिंह सहित कई गण मान्य व्यक्ति शामिल थे। अब जल्द ही मुख्यमंत्री श्री बघेल का आमंत्रण रजक परिवार में आने वाला है जिसमें सीएम हाउस में भोज हेतु आमंत्रित होंगे। साथ यह भी चर्चा है कि कांग्रेस के उच्च पदस्थ नेतृत्व गणेश रजक को एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन करने पर विचार कर रहे हैं। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )