सिरगिट्टी के वार्ड क्रमांक12 में व्याप्त अव्यवस्था। आम आदमी पार्टी ने आम जनता के साथ घेरा निगम को एवं सौंपा ज्ञापन। आप का अल्टीमेटम आयुक्त को 2 दिन में पानी और 15 दिन में सुधारें विद्युत की लचर व्यवस्था : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (29 मई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] आम आदमी पार्टी बिलासपुर के जिला मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सिरगिट्टी के वार्ड क्रमांक 12 इन दिनों भयानक पानी की किल्लत, विद्युत की लचर व्यवस्था एवं गंदगी से जूझ रहा है। और इसका सीधा प्रभाव इस वार्ड के नागरिकों पर पढ़ रहा है। अपने आप को प्रदेश के दूसरे नंबर के नगर निगम का डिंग हाकने वाले बिलासपुर निगम के अधिकारी शहर की आम जनता के मूलभूत सुविधा पीने का पानी, मोहल्ले में सफाई एवं लचर विद्युत व्यवस्था को सुधारने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुए हैं। सिरगिट्टी के वार्ड क्रमांक 12 के परेशान जनता को आम आदमी पार्टी का साथ एवं अभूतपूर्व समर्थन मिला। पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और साथ में वार्ड क्रमांक 12 सिरगिट्टी के परेशान नागरिक जुलूस के शक्ल में नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। निगमायुक्त के अनुपस्थिति में निगम के उपयुक्त राकेश जयसवाल ने ज्ञापन को लिया। और आम आदमी पार्टी के नेतृत्व एवं सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 12 के नागरिकों को अव्यवस्था को जल्द ही सुधारने का आश्वासन दिया। सिरगिट्टी के इस वार्ड की परेशानियों को देखते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने निगम अफसरों को स्पष्ट रूप से यह अल्टीमेटम दिया कि 2 दिन में पानी की पर्याप्त व्यवस्था एवं 15 दिन में विद्युत की लचर व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करें। साथ ही वार्ड में व्याप्त गंदगी एवं पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो। स्ट्रीट लाइट के अभाव के कारण सिरगिट्टी में पिछले दिनों हत्या, लूट, उठाई गिरी जैसे वारदात हुए है। आज के इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष जशवीर सिंह, प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला, जिलाध्यक्ष खगेश चंद्राकर, जिला सचिव प्रमोद पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद पांडे, अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष जाकिर अली, व उपाध्यक्ष गुलाम गौस, नुरुल हुदा, इरशाद अली, वीरेंद्र राय, चंद्र साहू, घनश्याम कौशिक, एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम आदमी उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )