Recent Posts

नगर विधायक शैलेश पांडे का जन्मदिन आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बिलासपुर विधानसभा के नागरिक शैलेश पांडे को पुनः भारी बहुमत से जीतने का आशीर्वाद दिया : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (30 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] बिलासपुर विधानसभा के यशस्वी एवं प्रदेश के फायर ब्रांड विधायक के नाम से जाने जाने वाले शैलेश पांडे का आज जन्मदिन है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी विधायक शैलेश पांडे मैकेनिकल इंजीनियर के साथ ही कुशल प्रशासक भी है। शिक्षाविद से राजनीति में आने के बाद कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व उन्हें प्रतिष्ठा पूर्ण एवं चैलेंजिंग बिलासपुर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया। उनके सामने बीजेपी के कद्दावर नेता एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल चैलेंज के रूप में थे। राजनैतिक पंडितों का कहना था कि शिक्षा विद शैलेश पांडे प्रदेश के हैवीवेट कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल के सामने नहीं टिकेंगे। शैलेश पांडे के सामने चैलेंज तो जबरदस्त था परंतु वे इससे घबराए नहीं। विद्यार्थी जीवन में वे हर सब्जेक्ट को चैलेंज के रूप में लेते थे और उसका समाधान भी खुद करते थे। और वही प्रिंसिपल उन्होंने चुनावी रणनीति में शामिल की। मैकेनिकल इंजीनियर तो है ही उन्हें मालूम है कि मशीन के कौन से पुर्जे कमजोर हैं। और उन्होंने अपने चुनावी प्रचार में इंजीनियरिंग पॉलिटिक्स का भरपूर उपयोग किया। प्रत्याशी चयन के बाद वे एक दिन भी घर में नहीं बैठे। प्रतिदिन सुबह उठकर वे शहर के अंदर एवं शहर से थोड़े बाहर जितने भी गरीब एवं खस्ताहाल नागरिकों के मकान हैं वहां पहुंचकर गरीब एवं जरूरतमंदों की दुख भरी दास्तान ए सुनें एवं मन ही मन ईश्वर से यह प्रार्थना किए हे ईश्वर हमें सिर्फ गरीबों की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए हमे विजय श्री दिलाए। शैलेश पांडे का सौम्य चुनाव प्रचार आप जनता को बहुत भाया। और भाया शैलेश पांडे का वह नारा वक्त है बदलाव का। चुनाव संपन्न हुए परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए। और शैलेश पांडे बिलासपुर विधानसभा की प्रतिष्ठा पूर्ण सीट बीजेपी के हाथों से छीन ली। आम जनता ने कोविड-19 के विषम परिस्थितियों में भी विधायक शैलेश पांडे को हाड़ तोड़ मेहनत करते देखा। उसके बाद चिकित्सा, शिक्षा, शहर की कानून व्यवस्था, पीने के पानी की सुविधा सहित आम जनता के मूलभूत सुविधाओं के लिए जबरदस्त काम किया। आज नगर विधायक शैलेश पांडे का जन्मदिन है। इस अवसर पर शहर की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि इस बार भी विधानसभा चुनाव में वे भारी बहुमत से विजय श्री हासिल करे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )s

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *