प्रदेश में गंभीर गहराती खाद की समस्या में किसानों को मिला आम आदमी पार्टी का साथ। आप ने सभी 33 जिलों में खाद की कालाबाजारी, आर्टिफिशियल कमी के संबंध में कलेक्टरों को सौंपा ज्ञापन: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (13 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा] आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन में खाद का संकट गहराता जा रहा है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बताया कि सोमवार से प्रदेश के सभी 33 जिलों में आप के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपने का सिलसिला शुरू किया है। ज्ञापन में खाद की कालाबाजारी और आर्टिफिशियल कमियों को दूर करते हुए क्षेत्र के किसानों को खरीफ सीजन में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने के लिए कहा है। आप के नेता जसवीर सिंह ने कहा है कि प्रदेश की बहुत सी सोसाइटी में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं है। इससे किसानों को आने वाली फसल की चिंता बढ़ गई है। परंतु किसानों के इस महत्वपूर्ण समस्या को सुलझाने के बदले राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार राजनीति कर रही है। आप के वरिष्ठ नेता गोपाल यादव ने कहा है कि खाद पर राजनीति अच्छी बात नहीं है और इसका प्रभाव अन्नदाता पर पड़ रहा है। श्री यादव ने कहा कि राज्य में खाद्य भंडारण लक्ष्य से कम होने के कारण किसानों को हमेशा की तरह इस बार भी रासायनिक खाद की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। यदि समय पर सरकार कुछ नहीं करेगी तो बाध्य होकर किसानों को निजी दुकानों से ऊंची कीमत पर खाद खरीदना पड़ेगा। आप के प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने कहा कि संघीय व्यवस्था के तहत रासायनिक खाद उत्पादन और वितरण केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव यूथ विंग भागवत साहू, प्रदेश संयुक्त सचिव गोपाल यादव, जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर, जिला सचिव प्रमोद पटेल, जिला कार्यालय प्रभारी रमेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद पांडे, जिला मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी, अध्यक्ष ओबीसी विंग राकेश यादव, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विंग जाकिर अली, जिला अध्यक्ष महिला विंग आशना जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विंग गुलाम गौस, चिंता देवी सिंह, प्रियंका राही, एसके गोयल, शंकर कश्यप, गुलाम राजा, राकेश रायकेश सूर्यकांत सहित पार्टी के सदस्य उपस्थित थे । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )