नगर विधायक शैलेश पांडे की सुपर पहल। अपोलो के सुपर स्पेशलिटी सुविधा अब सिम्स एवं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध करा दी। अपोलो के 12 स्पेशलिस्ट डॉक्टर जिला चिकित्सालय में करेंगे गरीबों का उपचार : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (23 जून 2023)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] अपोलो हॉस्पिटल आम आदमी एवम गरीबों के पंहुच से बाहर है। किसी गरीब की चिकित्सा अपोलो में हो यह कोई सोच ही नहीं सकता। परंतु नगर विधायक शैलेश पांडे ने आम आदमी एवम गरीबों के सपने को साकार करते हुए पूरे 12 सुपर स्पेशलिस्ट अपोलो के चिकित्सक की चिकित्सक की सेवाएं जिला चिकित्सालय एवं सिम्स में देने का फैसला किया है। आम जनता को जब नगर विधायक शैलेश पांडे के इस निर्णय की जानकारी आई तो शहर की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। गरीबों एवं जरूरतमंदों को निजी अस्पतालों जैसा उपचार जिला अस्पताल एवं सिम्स में मिले इसकी पूरी रूपरेखा नगर विधायक शैलेश पांडे ने तैयार कर ली। इस बाबत श्री पांडे ने अपोलो प्रबंधन को पत्र लिखा था। उन्होंने अपने पत्र में अपोलो के चिकित्सकों की इलाज की तारीफ भी की थी। बिलासपुर शहर में चिकित्सा व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए अपोलो अस्पताल के विभिन्न विभागों के जैसे कि कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑर्थो ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, गैस्ट्रोलॉजी, जनरल सर्जरी, सर्जिकल आर्थोलॉजी, कैंसर विभाग में काम कर रहे हैं स्पेशलिस्ट चिकित्सक की सेवाएं अब जिला चिकित्सालय एवं सिम्स को मिलेगी। जिन 12 चिकित्सकों के नाम पर मोहर लगी वे चिकित्सक है कार्डियोलॉजी डॉ राजीव लोचन भांचा, डॉ एमपी सामल, डॉ मिलन सतपति, सीटीवीएस डॉ संजय एम जैन, डॉ अनुज कुमार, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अविनाश गुप्ता, डॉ रश्मि देवांगन, डॉ मिलिंद डेकाते, ऑर्थो एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट डॉ सुशांत पुलगांव कर, सर्जिकल ऑंकोलॉजी डॉ अमोल पडगौकर, डॉ एम महेश एवं जनरल सर्जन डॉ वरुण सिंह अपनी सेवाएं देंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )