मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जी पीएम के पत्रकारों को दिया ड्यूअल गिफ्ट। एक प्रेस क्लब और दूसरा व्यवस्थित पत्रकार कॉलोनी। श्री बघेल ने माधव राव सप्रे की जिंदगी पर प्रकाश डाला : तपस गोस्वामी [editor-in-chief ]
जी पी एम (19 जून 2023) [कृष्णा पांडे द्वारा ] एक टोकरी की मिट्टी कहानी के रचयिता प्रख्यात लेखक माधव राव सप्रे हालांकि महाराष्ट्र के निवासी थे। परंतु उनके लेखन की मंद मंद सुगंध छत्तीसगढ़ में भी फैली थी। सप्रे जी को पेंड्रा से बहुत लगाव था। इस कारण सन 1836 में पेंड्रा के घने जंगलों में रहकर छत्तीसगढ़ मित्र के नाम से एक पत्रिका प्रकाशित की थी। ब्रिटिश शासन उनके खिलाफ काफी चक्र व्यूह रची। एवं उनके खिलाफ राजद्रोह का भी मामला चलाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज उनकी जयंती पर जी पीएम के पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए। सर्व सुविधा युक्त प्रेस क्लब को पत्रकारों को समर्पित किया। प्रेस क्लब का नाम माधव राव सप्रे के नाम से ही रखा गया है। और साथ ही श्री बघेल ने पत्रकारों को ड्यूअल गिफ्ट के तहत सर्व सुविधा युक्त पत्रकार कॉलोनी बनाकर उस में पत्रकारों को मकान आवंटित करने की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )