जी पीएम का स्वास्थ्य अमला एवं प्रशासन अलर्ट। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नागेश्वर राव ने जागरूकता रथ को किया रवाना: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर एवं जीपीएम (21 जून 2023 )[ तपन गोस्वामी द्वारा ] आसन्न वर्षा ऋतु एवं डायरिया के संभावित प्रकोप से आम नागरिकों को सतर्क करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 20 जून से 4 जुलाई तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए ओ आर एस एवं जिंक से उपचार किया जाना है। साथ ही शहर से लगे एवं शहर से दूर गांव गांव में स्वास्थ्य संस्थाओं तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में हाथ धोने की विधि, जीवन रक्षक घोल बनाए जाने की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एवं मितानिनों के द्वारा दिया जाना है। डायरिया नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए गहन डायरिया नियंत्रण हेतु जिले भर में घूम घूम कर जानकारी प्रदान कर लोगों को जागरूक करने हेतु हरी झंडी दिखाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जागरूकता रथ के शुभारंभ कार्यक्रम में पखवाड़े में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री बिना टोप्पो द्वारा दी गई एवं खंड चिकित्सा अधिकारी पेंड्रा डॉ ए आई मिंज, चिकित्सा अधिकारी डॉ केके टांडी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद सोनी एवं सभी स्टाफ नर्स उपस्थित थे । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )