Recent Posts

अमृत सरोवर योजना के तहत गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही की महिलाएं हो रही है समृद्ध। सधवानी तालाब के उन्नयन से समूह की महिलाएं कर रही है मछली पालन : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

गौरेला, पेंड्रा, मरवाही ( 22 जून 2023) [ न्यूज डेस्क ) गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत सधवानी में अमृत सरोवर योजना के तहत लाल तालाब का उन्नयन शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने से इस गांव में समृद्धि की बयार बहने लगी है। ग्रामीणों की मांग पर वर्ष 2022 एवं 23 में मनरेगा परियोजना के तहत 14 लाख 82 हजार रुपए स्वीकृत किए गए। जिससे बहुप्रतीक्षित लाल तालाब का उन्नयन कार्य अच्छी तरह संपन्न हुआ। यह तालाब लगभग 1.60 एकड़ क्षेत्र में बना है। इस तालाब की जल भराव क्षमता लगभग 31 हजार 500 घन मीटर है। इस तालाब का अच्छे ढंग से उन्नयन होने से आसपास के लगभग 4 से 6 एकड़ भूमि की सिंचाई की सुविधा मिल रही है जिससे किसानों द्वारा भरपूर फसल उगाकर समृद्धि के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। गांव में राजीव गांधी स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तालाब में मछली पालन किया जा रहा है। इस योजना में शासन द्वारा उन्हें समुचित सहयोग किया जा रहा है। मछली पालन के साथ-साथ गांव की महिलाएं तालाब में सिंघाड़े लगाने की तैयारी कर रही है। जिससे उन्हें डबल फायदा होगा। महिला समूह द्वारा तालाब के मेढ पर आम, आंवला सहित विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधे भी लगाए गए। जो आगे चलकर गांव की महिलाओं के समृद्धि का साधन होगा। इस कार्य में शासन महिलाओं को भरपूर आर्थिक सहायता दे रही है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )h

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *