Recent Posts

नीलम तिवारी का अभी तक कुछ अता पता नहीं। 7 जून 2023 से है लापता। होशंगाबाद से बिलासपुर का सफर रहा रहस्य से भरा। अकलतरा के प्रतिष्ठित श्री चौबे रिटायर्ड सीईओ जनपद की है बहू : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (30 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] 7 जून 2023 को होशंगाबाद से बिलासपुर शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आई नीलम तिवारी का अब तक कुछ अता पता नहीं है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने उस परीक्षा केंद्र में जाकर पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि नीलम तिवारी उक्त तिथि को परीक्षा देने ही नहीं पहुंची। नीलम तिवारी के पति अनुराग तिवारी होशंगाबाद में ई गवर्नेंस में अधिकारी है। और दिनांक 6 जून 2023 को अमरकंटक एक्सप्रेस से रवाना होकर 7 जून को अपनी पत्नी के बिलासपुर पहुंचने की जानकारी दी। नीलम तिवारी अपने मायके अकलतरा भी नहीं गई। इनके बहन अंजली चौबे बिलासपुर के टिकरापारा एरिया में रहती है। और अमरकंटक एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचने के बाद नीलम अपने बहन के घर पहुंची थी। होशंगाबाद से निकलते समय नीलम अपने दोनों बच्चे पुत्री आध्या 6 वर्ष एवं पुत्र संकल्प 3 वर्ष को साथ लेकर चली थी। होशंगाबाद से बिलासपुर आते वक्त नीलम तिवारी का अपने पति अनुराग तिवारी से लगातार बात हुई। परंतु बिलासपुर पहुंचते ही नीलम का मोबाइल बंद हो गया। उनके पति परेशान होकर अपने ससुराल अकलतरा में बात की तो उन्होंने अपने बहन के आने के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की। अनुराग तिवारी ने अपने पत्नी के लापता होने के संबंध में होशंगाबाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस प्रकरण में एक और रहस्य उत्पन्न हो गया। लापता नीलम तिवारी के पति अनुराग ने अकलतरा के एक मित्र को पतासाजी में लगाया तो पता चला कि बिलासपुर में रविंद्र पांडे नामक एक सरकारी शिक्षक है और उसके साथ नीलम तिवारी को रामा मैग्नेटो मॉल में देखा गया है। परंतु नीलम के साथ उस समय दो बच्चे नहीं थे। और शायद यही शिक्षक है जो कि नीलम को होशंगाबाद से बिलासपुर बुलाकर शिक्षक की नौकरी लगाने की बात कही थी। लापता नीलम तिवारी के पति अनुराग तिवारी ने होशंगाबाद पुलिस को अपने पत्नी के लापता होने की जानकारी के साथ ही नीलम के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करवाया तो लास्ट लोकेशन रायगढ़ बताया। परंतु आश्चर्य की बात यह है कि नीलम तिवारी उस दिन रायगढ़ ही नहीं गई। और उसी दिन शिक्षक के साथ बिलासपुर में देखी गई थी। तो क्या नीलम का मोबाइल का उपयोग कोई दूसरा कर रहा है? नीलम तिवारी के बिलासपुर में रहने वाली बहन अंजली चौबे भी दिग्भ्रमित करने वाले जवाब दे रही है। आज 23 दिन हो गए परंतु लापता नीलम तिवारी का कुछ भी अता पता नहीं है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *