अंबिकापुर के लटोरी में आरटीओ उड़नदस्ता द्वारा अवैध वसूली कांड। आरटीओ स्टाफ अभय रजवाड़े एवं फर्जी पत्रकार विनोद दिवाकर ने कहा कि आरटीओ की अवैध कमाई मंत्री तक पहुंचती है। ऑडियो वीडियो सुरक्षित। आर टी ओ सीएल देवांगन ने कहा की जांच होगी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (17 07 2023)[तपन गोस्वामी द्वारा ] अंबिकापुर आरटीओ इस समय लूट एवं अवैध वसूली का अड्डा बना हुआ है। इन भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों को न तो उपमुख्यमंत्री टी एस बाबा का डर है और न ही परिवहन मंत्री मो अकबर का। अंबिकापुर के लटोरी क्षेत्र में आरटीओ का एक कथित उड़नदस्ता सक्रिय है। जिसमें आरटीओ का स्टाफ अभय रजवाड़े, एक फर्जी पत्रकार विनोद दिवाकर एवं कुछ असामाजिक तत्व आरटीओ के इस उड़न दस्ते की गाड़ी में बैठ कर पूरी रात से लेकर सुबह 10 बजे तक गाड़ियों से अवैध वसूली करते रहते हैं। उन्हें फर्जी रसीद भी देते हैं। दिनांक 15 जुलाई 2023 की घटना है बिलासपुर से एक वाहन मालिक अपनी नई आयशर ट्रक को अंबिकापुर भेजा। वहां से खाली करने के बाद लौटते वक्त ड्राइवर ने आलू एवं प्याज लोड कर लिया। सुबह ग्राम लटोरी तक पहुंची तो आर टी ओ की उड़नदस्ता की जीप ट्रक को रोक ली। और अपना परिचय उड़न दस्ते के रूप में देते हुए बताया कि तुम्हारी गाड़ी नई है इसके कागजात नहीं है इस 22 हजार रुपए की फाइन लगेगी। ड्राइवर ने कहा कि इतना पैसा हम कहां से देंगे? तो कथित आर टी ओ स्टाफ ने ट्रक को लटोरी पुलिस चौकी में लाकर खड़ा कर दिया। ट्रक में कच्ची सब्जी थी और खराब होने का भी डर था। काफी मन्नत करने के बाद आईटीओ स्टाफ अभय रजवाड़े ने रुपए 8 हजार की रसीद काटी। उतना भी ड्राइवर देने की स्थिति में नहीं था। तो रुपए 5 हजार देकर गाड़ी छोड़ा। और कहा कि मो: न.8815699435 दे रहा हूं बिलासपुर जाकर बकाया राशि दे देना। बिलासपुर पहुंचने के बाद भी अभय का फोन बहुत आया और पैसा देने की बात कहा। कथित पत्रकार विनोद दिवाकर भी पैसे के लिए दबाव डाल रहा था। इस संबंध में आज हमने अंबिकापुर का आरटीओ सीएल देवांगन से बात की तो बताया कि मामला गंभीर है और इसकी जांच करवाएंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )