जी पीएम के अय्याश अधिकारी डुबो रहे है सुशासन की नाव। बिलासपुर की फर्जी सुरक्षा एजेंसी सुयश इंटरप्राइजेज एंड सिक्योरिटी बिना PASARA लाइसेंस के चला रहा है एजेंसी। सिविल सर्जन डॉ बीपी चंद्रा एवं क्लर्क शिव श्याम मिलकर कर रहे हैं घोटाला : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (20 जुलाई 2023) [ जीपीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट ] शहर की एक निजी सुरक्षा एजेंसी सुयश इंटरप्राइजेज एंड सिक्योरिटी बिना PASARA लाइसेंस अर्थात (निजी सुरक्षा एजेंसी अधिनियम 2005) के बिना ही संचालित हो रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस अवैध निजी सुरक्षा एजेंसी को शासकीय संस्थाओं द्वारा भी करोड़ों रुपए का ठेका मिल रहा है। जबकि केंद्र सरकार ने सन 2005 में उक्त अधिनियम को लागू कर निजी सुरक्षा एजेंसियों के कामकाज के लिए एक नियम बना दिया था। जिसका परिपालन करना अत्यंत आवश्यक है। परंतु शासकीय अधिकारी इस महत्वपूर्ण अधिनियम को नजरअंदाज करते हुए अवैध सिक्योरिटी एजेंसी को काम दे रहे हैं। इसी तरह का एक प्रकरण पड़ोस के जिले जीपीएम में देखने को मिला है। जहां के जिला चिकित्सालय में फर्जी सिक्योरिटी एजेंसी सुयश इंटरप्राइजेज एंड सिक्योरिटी कार्यरत है। जिसके पास कार्य करने के PASARA लाइसेंस के साथ ही अन्य वैधानिक दस्तावेज भी नहीं है। यह एजेंसी जी पीएम के सिविल सर्जन डॉ बीपी चंद्रा एवं वहां कार्यरत क्लर्क शिव श्याम ने मिलकर सिक्योरिटी घोटाले का ताना-बाना बुना है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि डॉ चंद्रा एवं क्लर्क शिव श्याम ने पूर्व से ही बिलासपुर के इस फर्जी सिक्योरिटी एजेंसी सुयश इंटरप्राइजेज का सिक्योरिटी टेंडर स्वीकृत करने का मन बना लिया था। इस कारण जिला चिकित्सालय के यह दोनों गुरु घंटाल बाकी सब सिक्योरिटी एजेंसी को डाक से टेंडर फॉर्म भेजने के लिए कहा परंतु सिर्फ सुयश इंटरप्राइजेज के टेंडर को एक खास खूबसूरत महिला के हाथों जिला अस्पताल के साहबो के पास पहुंचाया गया। बिलासपुर के इस फर्जी सिक्योरिटी एजेंसी जो अपना अनुभव प्रमाण पत्र पेश किया है। वह एक भी बिलासपुर जिले का नहीं है सभी प्रमाण पत्र मंडला शासकीय चिकित्सालय एवं शासकीय अस्पताल नैन पूरी का है। इस अनुभव प्रमाण पत्र में किसी भी अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है। इनके पास पी एफ एवं ईएसआई का सर्टिफिकेट भी नहीं है। जानकारी आई है कि जी पीएम के कुछ भ्रष्ट अधिकारी अय्यास प्रकृति का है। जिसका की फायदा फर्जी कंपनी वाले उठा रहे हैं। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नगर न्यूज़ नेटवर्क )