बिलासपुर (20 जुलाई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय निर्देशानुसार भाजपा के जिला कार्यालय में 22 जुलाई दिन शनिवार को संभाग स्तरीय मीडिया की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में संभाग के विभिन्न जिलों एवं विधानसभाओं में मीडिया का दायित्व निर्वहन कर रहे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी जो अनेक काल खंडों में विभिन्न विषयों पर आधारित होंगे। कार्यशाला में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र शवन्नी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं वर्तमान मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, प्रदेश के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, एवं प्रांत मीडिया पैनलिस्ट सुशांत शुक्ला मीडिया कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यशाला में अपेक्षित श्रेणी में बिलासपुर संभाग के जिला मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी और विधानसभा के मीडिया प्रभारी एव सह प्रभारियों को रखा गया है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )