Recent Posts

*29 को राहुल गांधी की विशाल आम सभा। पूर्व नगर विधायक शैलेश पांडे ने बीजेपी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। लगातार बिजली गुल एवं भारी भरकम बिजली बिल का मुद्दा उठाया : तपन गोस्वामी [Editor In Chief]*

1 min read

बिलासपुर (27 अक्टूबर 2024)[तपन गोस्वामी द्वारा] लोकसभा चुनाव और कांग्रेस के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के चुनाव प्रचार में पूरे कांग्रेसी अपनी पूरी ताकत लगा दी है। उधर बीजेपी से कांग्रेस पर आरोपी के वाण चलरहे हैं तो उधरसे कांग्रेस भी बीजेपी पर आरोपी की बौछार करने में नहीं चूक रहे है। इसी कड़ी में अपनी विशेष शैली एवं शालीनता के लिए विख्यात पूर्व नगर विधायक शैलेश पांडे ने शहर के उन मुद्दों को उठाया जो कि जनता के लिए वास्तव में परेशानी का सबब बन रहा है। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने राज्य की डबलइंजन की सरकार पर बिजली कटौती करने का आरोप लगाया। श्रीपांडे का यह भी आरोप है की मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत मंडल आम नागरिकों को परेशान करने के लिए घंटो बिजली गुल रखते हैं। पूर्व नगर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि शहर के रिहायशी इलाके नेहरू नगर, तालापाड़ा, जरहभाटा, इंदु चौक, मगरपारा, कुदुदंड, तेलीपारा, मसनगंज सहित कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रहती है। परंतु इसके बावजूद उपभोक्ताओं को प्रतिमाह विद्युत मंडल को भारी भरकम बिल का भुगतान करना पड़ता है। नगर विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि 29 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का आगमन हो रहा है। वे यहां बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। आज सभा स्थल का निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने किया।

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *