Recent Posts

*लोक सभा चुनाव 2024, विधान सभा चुनाव की करारी हार से उबर नहीं पा रही है कांग्रेस। बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार आक्रामक नही। जीत की पूर्व घोषणा के वावजूद बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू का प्रचार जबरदस्त : तपन गोस्वामी [ Editor In Chief]*

1 min read
  • बिलासपुर (29 अप्रैल 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] लोकसभा चुनाव 2024 बिलासपुर लोकसभा में मतदान 7 मई को संपन्न होना है। परंतु भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह ही पूरे चुनावी मैनेजमेंट , बूथ मैनेजमेंट, कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी देकर चुनावी समर में उतर गए हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस से लड़ रही थी। बड़े नेताओं एवं आम जनता का यह कहना था कि भूपेश सरकार से पार पाना काफी मुश्किल है। भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने भी यह मान लिया था कि कांग्रेस की भूपेश सरकार रिपीट कर रही है। परंतु विधानसभा चुनाव चुनाव से 1 साल पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टीम द्वारा ऐसी चुनावी रणनीति बनाई जो सामने तो नहीं दिख रही थी परंतु अंडर करंट इतना जबरदस्त था कि छत्तीसगढ़ राज्य के पूरे जिले, ब्लॉक, के कार्यकर्ता जबरदस्त रूप से सक्रिय हो गए। भाजपा केंद्रीय कार्यालय से उन्हें टास्क दे दिया गया था कि कांग्रेस के कार्यकाल में जहां भी दंगे वगैरा हुए वहां जाकर सरकार का जबरदस्त विरोध करें। भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को भी बहुत ही प्रभावी ढंग से उठाएं। इस तरह से एक्शन में आने के बाद परिस्थिति भाजपा के पक्ष में होतीगई। और इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा और यह नारा की बदल के रहीबो। जनता को भा गया। बीजेपी सुप्रीमो जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह का दौरा भी बहुत काम आया। और प्रदेश की फिजा पूरी तरह से बदल गई। और बीजेपी 5 साल के बाद पुनः सत्ता में काबिज हो गई। परंतु लोकसभा चुनाव की स्थिति एकदम अलग है। राज्य में अब अब बीजेपी की सरकार है। शासन प्रशासन बीजेपी के साथ है। परंतु इसके बावजूद लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी कोई कमी नहीं कर रही है। इधर कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। बिलासपुर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव चुनाव प्रचार तो कर रहे हैं परंतु नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में पहले जैसा उत्साह नहीं है। आज चुनार प्रचार में राहुल गांधी आए थे परंतु वे भी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार नहीं कर पाए हैं। इधर भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू की जीत की भविष्यवाणी हो चुकी है परंतु इसके बावजूद वे यह देख रहे हैं कि चुनाव प्रचार में कोई कमी न रह जाए। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *