जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क से। नव वर्ष 2022 की शुभकामनाएं। मेरे प्रिय पत्रकार साथी, संवेदनशील नगर विधायक शैलेश जी, प्रशासनिक अधिकारी एवं पूरे पुलिस महकमे को बहुत-बहुत शुभकामनाएं: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर(01जनवरी2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा] हमारे जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क की ओर से मेरे प्रिय पत्रकार साथी, संवेदनशील नगर विधायक शैलेश पांडे जी, मेरे अभिभावक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार गण, प्रशासनिक अधिकारी गण एवं पूरे पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ को न्यूज़ नेटवर्क के एडिटर इन चीफ तपन गोस्वामी एवं न्यूज़ एडिटर रीना गोस्वामी की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बीता वर्ष हमारे लिए कष्ट कर एवं चैलेंज भरा रहा। परंतु मेरे प्रिय पत्रकार साथी संवेदनशील नगर विधायक एवं शहर के नागरिकों के दिल में राज करने वाले शैलेश पांडे जी का दिल से आभारी हूं जिन्होंने मेरे एवं मेरे परिवार में आए संकटों में ढाल बनकर खड़े रहे और सहयोग दिया। हमें गर्व है हमारे बिलासपुर के पत्रकार साथियों पर जिन्होंने प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आम जनता की समस्या हो या कानून व्यवस्था का मसला उन्हें दूर किया। आगे भी हम सब साथ मिलकर चलेंगे। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)