पी.एल पुनिया ने हमारे न्यूज़ नेटवर्क से कहा की सदस्यता में कोई लापरवाही नहीं: वरिष्ठ पत्रकार, टॉप मोस्ट एडवोकेट एवं रीटा. प्रोफ़ेसर बनेंगे कांग्रेस सदस्य। चुनाव 2023 के बूथ मैनेजमेंट एवं घर-घर कांग्रेस का नारा: तपन गोस्वामी[ एडिटर इन चीफ]
1 min readबिलासपुर(03 जनवरी2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्य में कांग्रेस पूरी तरह एक्शन मूड में है। इस संबंध में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की कल राज्य में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में कई बैठकों का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस की पॉलिटिक्स में चाणक्य माने जाने वाले पीएल पुनिया संगठन में काफी लोकप्रिय है उन्हें नाराज होते कोई नहीं देखा। आईएएस से राजनीति में आए पीएल पुनिया जिस संगठन में भी रहे वहां काफी इमानदारी से काम किया। कभी श्री पुनिया यूपी में मायावती के चुनाव के रणनीतिकार थे। राज्य में कांग्रेस पार्टी को जिताने में श्री पुनिया की राजनैतिक रणनीति काम आई। कांग्रेस के घोर विरोधी बीजेपी भी श्री पुनिया को सम्मान की नजर से देखते हैं। यहां श्री पुनिया का कांग्रेस सदस्यता पर मुख्य फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल के इस आह्वान पर कि पत्रकार एवं विदूषक कांग्रेस से जुड़े इसका व्यापक असर हो रहा है। राज्य के कई वरिष्ठ पत्रकार, टॉप मोस्ट एडवोकेट एवं रिटायर्ड प्रोफेसर जल्द ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। चुनाव 2023 के लिए परफेक्ट बूथ मैनेजमेंट के साथ ही घर-घर कांग्रेस के नारा को भी बुलंद किया जाएगा। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )