शहर में कोई गिरोह सक्रिय तो नहीं? संभ्रांत परिवार की महिलाएं हो रही है गायब : पुलिस एक्शन में आए। चिल्हाटी की सुनीता कांत, रेल्वे अधिकारी की पत्नी सहित कई गायब: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर (14 फरवरी 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] यह फोटो चिल्हाटी की श्रीमती सुनीता की है जो कि 4 फरवरी 2022 के शाम 7.30 बजे से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। श्रीमती सुनीता के पति नरेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी की तलाश अपने स्तर पर करने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिलने पर सरकंडा थाने में जाकर अपनी पत्नी सुनीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी तरह 2 माह पूर्व रेलवे के एक अधिकारी की पत्नी भी गायब हुई जिसका कि आज तक पता नहीं चल पाया है। शहर एवं शहर से बाहर थानों में महिलाओं के अचानक गायब होने की रिपोर्ट में वृद्धि हुई है। महिलाएं वालीग होने के कारण पुलिस सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करती है। परंतु किसी भी तरह का इन्वेस्टिगेशन नहीं करती। रेल्वे के अधिकारी के पत्नी जब लापता हुई और थाना तोरवा में रिपोर्ट दर्ज हुई और महिला के गायब होने के समय घर के सामने कुछ संदेहास्पद गतिविधियां निर्मित हुई परंतु तोरवा पुलिस नहीं पहुंचे। चिल्हाटी के संभ्रांत परिवार की श्रीमती सुनीता विगत 10 दिनों से लापता है थाना सरकंडा में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट है परंतु पुलिस अभी तक जांच में नहीं पहुंची। शहर में अचानक लापता हो रही महिलाओं के संबंध में पुलिस इन्वेस्टिगेशन तुरंत शुरू होनी चाहिए जिससे कि वास्तविकता का पता चले। और यह भी जानकारी होनी चाहिए कहीं कोई गिरोह सक्रिय तो नहीं? ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )