सरकंडा पुलिस जेम्स बांड बनकर गरीब भोंदू दास को किया गिरफ्तार। मोपका 993(1) म के घोटालेबाज संध्या एंड कंपनी कब होंगे गिरफ्तार? तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 5 मार्च 2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] सरकंडा पुलिस आज जेम्स बॉन्ड बन कर खतरनाक भू माफियाओं के एक छोटा सा मोहरा भोंदू दास को सभी गैर जमानती धारा लगाकर गिरफ्तार कर लिया। परंतु सरकंडा के जेम्स बॉन्ड पुलिस का हाथ चिल्हाटी स्थित सरकारी जमीन का बंदरबांट करने वाले भूमाफिया एवं राजस्व अधिकारियों एवं कर्मियों तक नहीं पहुंची। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि तत्कालीन तहसीलदार संदीप ठाकुर का हाथ एक गरीब रिक्शा वाले के खिलाफ एफ आई आर करने एवं सभी गैर जमानती धारा लगाने में उनका नहीं कंपा। क्योंकि तहसीलदार संदीप ठाकुर भी इस केस में शामिल है और उन्हें अच्छी तरह पता है कि करोड़ों की सरकारी जमीन का बंदरबांट कैसे हुआ? सरकंडा के जेम्स बॉन्ड पुलिस के पास मोपका के एक सरकारी जमीन 993/1 (म) का भी मामला पिछले 2 साल से पेंडिंग है जिसमें श्रीमती संध्या नाम की एक महिला भू माफिया एवं राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर बेंच दी अब हम देखेंगे की सरकंडा की स्मार्ट पुलिस संध्या एंड कंपनी को कब गिरफ्तार करेगी। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )