बिलासपुर ( 20 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] मस्तूरी में 2 दिनों से कांग्रेस का एक बड़बोले नेता नागेंद्र राय ढोल पीट-पीटकर पचपेड़ी को तहसील बनने की प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वैसे आज के समय में मस्तूरी क्षेत्र के इस नेता एवम् नेता गिरी की विश्वसनीयता पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। पुराने समय में इस नेता का दबदबा बहुत था परंतु आज के समय में पढ़े लिखे युवक नागेंद्र राय जैसे नेताओं के दिन में तारे दिखाने लगे हैं। नागेंद्र राय का अनाधिकृत रूप से पचपेड़ी तहसील बनाने की घोषणा उनके राजनैतिक भविष्य को समाप्त करने के लिए काफी है। क्योंकि इस तरह की घोषणा कैबिनेट में पास होने के बाद राज्यपाल के पास भेजा जाता है और वहां स्वीकृति के बाद मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किया जाता है। परंतु बड़बोले नेता इस तरह की अनाधिकृत घोषणा कर अपनी ही पार्टी की छवि खराब करने पर तुले हैं। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)