श्री राम के पदचिन्हों पर सीएम भूपेश की अटूट श्रद्धा। श्रद्धा की नगरी शिवरीनारायण अब जिला बनकर रहेगा। [ छत्तीसगढ़ में जो श्री राम को लाए हैं, वादा करते हैं हम फिर भूपेश को लाएंगे ] तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 10 अप्रैल 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पद चिन्ह को संजोता छत्तीसगढ़ की पावन भूमि शिवरीनारायण इतने वर्षों से उपेक्षित पड़ा था। परंतु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते और भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनते ही उनकी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के धार्मिक नगरियो का विकास रहा। और जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पद चिन्हों को संजोता राम वन गमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण को जीर्णोद्वार और सौंदर्या करण करने की बात हो वहा तो बहुत बड़ी योजना को साकार करने बात श्री बघेल ने ठानी थी आज वह शुभ दिन आ ही गया। पूरा शिवरीनारायण राम मय हो गया। छत्तीसगढ़ की जनता अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने घर का एक सम्मानीय सदस्य मानते हैं। इतने वर्षो से उपेक्षित पड़े श्री राम की आस्था से जुड़े शिवरीनारायण को जिस तरह विकसित किया जा रहा है और राम वन गमन पथ का जीर्णोद्धार एवं सुन्दर बनाया हा रहा है उससे शिवरीनारायण की राम भक्त जनता जान गई है की भक्तों की नगरी शिवरीनारायण के लिए शीघ्र ही जिले की घोषणा होगी। शिवरीनारायण की उत्साहित जनता अपने दिल की भावनाओं को लय में प्रस्तुत कर कह रहे हैं कि [ छत्तीसगढ़ में जो श्री राम को लाए हैं वादा करते हैं हम फिर भूपेश को ही लाएंगे ] ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)