मो: न. 7722 940 241 का सिम निकाल कर मोबाइल को फॉर्मेट कर लापता हुई मंजू पांडे। जरहाभाटा मंदिर चौक निवासी मंजू पांडे आखिर कहां गई ? तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 11 अप्रैल 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] कुछ माह पहले रेल्वे के एक अधिकारी की युवा पत्नी इसके पश्चात सीपत क्षेत्र की दो महिलाएं और अब जरहाभाटा मंदिर चौक निवासी एक प्रतिष्ठित कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव शुभम पांडे की 24 वर्षीय पत्नी मंजू पांडे रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। इनकी शादी कुछ ही माह पहले हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। पति पत्नी के मध्य कोई विवाद नहीं था सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। परंतु लापता होने से पहले मंजू पांडे फुलप्रूफ प्लानिंग बनाई जिसके अनुसार उनके vivo मोबाइल हैंडसेट से सिम नंबर 7722940241 निकाल कर अपने साथ ले गई और पूरे मोबाइल को फॉर्मेट कर वहीं छोड़ गई। ठीक इसी तरह की मोड्स ऑपरेंडी रेल्वे कॉलोनी के अधिकारी की पत्नी भी लापता होने के पहले मोबाइल के साथ की थी। थाना सिविल लाइन में लापता मंजू पांडे के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है एवं आज वे एडिशनल एसपी सिटी से भी मुलाकात किए है। शुभम पांडे अपने स्तर पर खोजबीन कर रहे हैं परंतु अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया। शहर से लापता हो रहे विवाहित महिलाओं के विषय में भी कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है पुलिस का कहना है कि बालिग महिलाएं हैं उनके विषय में जब तक यह जानकारी नहीं आ जाती कि उनके साथ कोई अपराध घटित हुआ है तब तक मामला गुमशुदगी रजिस्टर तक ही सीमित रहेगी।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)