बिलासपुर ( 12 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] मस्तूरी के शास पातालेश्वर कॉलेज के प्रबंधन एवं प्राध्यापक इन दिनों इसी कॉलेज के एक प्रोफ़ेसर द्वारा रचे गए साजिश से अत्यधिक परेशान है। बिलासपुर से लगे ग्राम मोपका में रहने वाले एल के निराला मस्तूरी के शास पातालेश्वर कॉलेज में फिजिक्स के प्रोफेसर हैं। कॉलेज के प्रोफेसरों के मध्य होने वाले हंसी मजाक को भी श्री निराला काफी गंभीरता से लेकर उसका अपराधिक स्वरूप तैयार करने में लगे रहते है। 17 फरवरी 2022 को उनके लंच बॉक्स में कॉलेज के ही किसी व्यक्ति द्वारा जहर मिलाने की बात पर श्री निराला ने कॉलेज में ही काफी हो-हल्ला मचाया। और इसके बाद बिना एमएलसी कराएं अपोलो अस्पताल में भर्ती हो गए। डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल हिस्ट्री पूछी तो श्री निराला ने बताया कि उनके लंच बॉक्स में किसी ने जहर मिला दिया तो इस पर अपोलो के डॉक्टरों ने उनका तुरंत स्टमक वॉश करवाया और उनके बोमेटिंग की सैंपल ली रिपोर्ट में नो एनी पॉयजनिंग आया। इससे यह सिद्ध हो गया है की प्रोफेसर श्री निराला अपने सहयोगियों को झूठे केस में फंसाने के लिए प्वाइजन वाली स्टोरी की स्क्रिप्ट लिखी। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )