भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी के अवसर पर कार्य विस्तारक योजना के तहत आज भाजपा मध्य मंडल के वार्ड क्रमांक 34 गांधी नगर के बूथ क्रमांक 149 फजल बड़ा गांधी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तथा लोगों से भाजपा के पिछले 15 साल के कार्यकाल और काग्रेंस के साढ़े तीन साल के कार्यकाल की तुलना की गई और दक्षिण मंडल के भाजपा महामंत्री अमित तिवारी जो विस्तार के रूप में गांधी नगर के आम जनता के बीच में पहुंचे है, उन्होंने बताया कि किस तरह से भूपेश सरकार केवल और केवल कमाई करने के मकसद से जनता को झूठ बोलकर सत्ता में आई है और इस कदर भ्रष्टाचार मचाए हुए है की आज किसी भी विभाग में चले जाइए बिना पैसे दिए कोई भी काम नहीं हो रहा है जिससे जनता त्रस्त हो गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जनता से पूछा कि पिछले 3 साल में कांग्रेस सरकार की कोई भी नई ऐसी एक योजना का नाम बताइए जो जनता के लिए फलीभूत हुए हो तो लोग सोच में पड़ गए और कुछ भी नही बता पाए। इसी की तुलना में मोदी की भाजपा सरकार के द्वारा फलीभूत कई योजना पर चर्चा हुई तो जनता ने सहमति जताई की इन सभी योजनाओं का लाभ हम सभी को मिल रहा है और मोदी की भाजपा सरकार को बेहतर बताते हुए इस छत्तीसगढ़ की निकम्मी , झूठी और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही तथा आने वाले समय में जनता अपना जवाब देगी। इस अभियान में प्रभारी अमित तिवारी के अलावा युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष तिवारी, ऋषभ विश्वकर्मा, बूथ प्रभारी आदित्य यादव, अंकित पाठक एवम वार्ड कार्यकर्ता में राज सोनी, करण सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।