राजस्व निरीक्षक संगीता सिन्हा की हिम्मत तो देखिए ! शहर के वरिष्ठ पत्रकार सुनील प्रसाद से ली 20 हजार रुपए की घूस ! पटवारी अंचला तंबोली के घर हुई लेन देन : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
1111बिलासपुर ( 20 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर का एक वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार प्रसाद काफी समय से तिफरा के अपनी 10 डिसमिल जमीन के नामांतरण हेतु दर-दर भटक रहे हैं। इनके शिकायत का निराकरण न तो अति तहसीलदार राजकुमार साहू कर पा रहे हैं और न ही आर आई संतोष देवांगन। परंतु इस बीच पत्रकार सुनील कुमार प्रसाद के उक्त जमीन का नामांतरण करने का झूठा वादा कर तत्कालीन राजस्व निरीक्षक संगीता सिन्हा ने 20 हजार रुपए ले ली। और यह लेनदेन तत्कालीन पटवारी अंचला तंबोली के निवास में हुई । रुपया लेने के बावजूद राजस्व निरीक्षक संगीता सिन्हा ने पत्रकार की जमीन का नामांतरण नहीं किया। मामला तिफरा के खसरा नंबर 1286/03 का है पत्रकार सुनील के नाम से कुल 18 डिसमिल जमीन थी उसमें से 8 डिसमिल जमीन रोड बनाने के लिए भू अर्जन में अधिग्रहण हो गया। बाकी बचे 10 डिसमिल जमीन का नामांतरण हो जाना चाहिए था परंतु पूरा राजस्व अमला एक प्रभावशाली बिल्डर के प्रभाव में आकर पत्रकार सुनील कुमार का नामांतरण को रोक दिया। एसडीएम पुलक भट्टाचार्य ने पत्रकार के नामांतरण के मामले में शीघ्र कार्यवाही करने के के लिए अति तहसीलदार राजकुमार साहू को आदेशित किया परंतु स्वयं श्री साहू पत्रकार के जमीन के नामांतरण के मामले में कई रोढा अटकाकर बैठे है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )