बिलासपुर ( 26 सितंबर 2022 ) [ तपन गोस्वामी जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क से ] पिछले 21 सितंबर 2022 को सिरगिट्टी के रजक मोहल्ला गोविंद नगर से रहस्यमय ढंग से लापता नाबालिग युवती नीलिमा रजक का अब तक कुछ अता पता नहीं है। थाना सिरगिट्टी मे एफ आई आर क्रमांक 0659 के तहत दिनांक 21 सितंबर 2022 को युवती की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। सिरगिट्टी पुलिस को यह स्पष्ट रूप से कहा गया नाबालिक नीलिमा के गायब होने में एक युवक मुकेश नायक का हाथ है। और नीलिमा के घरवाले मुकेश नायक के विषय में और भी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई। और मुकेश नायक का मोबाइल नंबर भी पुलिस को सौंपी। नीलिमा के घर वाले सिरगिट्टी पुलिस को जो भी महत्वपूर्ण जानकारी दी उससे ऐसा प्रतीत होता है की संदेही मुकेश नायक किसी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। और यह भी संदेह किया जा रहा है कि शहर में और भी जो नाबालिक लड़कियां गायब हुई हैं उसमें भी मुकेश नायक का ही हाथ है। सिरगिट्टी पुलिस एफ आई आर में भा द वि की धारा 363 दर्ज कर चुप बैठ गए। मामला काफी संगीन है इस कारण सिरगिट्टी पुलिस गंभीरता से गायब हुए नाबालिग युवती नीलिमा को खोजने का प्रयास करें। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )