बिलासपुर पुलिस का खंडहर नुमा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कई वर्षों से डॉक्टर बिहीन एवं एक नर्स के भरोसे है हजारों पुलिस परिवार : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (19 अक्टूबर 2022 ) [तपन गोस्वामी जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ] कई हजार पुलिस स्टाफ एवं उनका परिवार के सदस्यों के इलाज की जिम्मेदारी बिलासपुर पुलिस लाइन स्थित एक खंडहर नुमा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पर है। पिछले कई वर्षों से यह पुलिस अस्पताल डॉक्टर विहीन है। क्योंकि इस अस्पताल में पूर्व में डॉ सोनी पदस्थ थे परंतु उनकी मृत्यु के पश्चात आज तक किसी भी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हुई। चिकित्सक के अभाव में एक शासकीय स्टाफ नर्स पर इस पुलिस अस्पताल की जिम्मेदारी है। अकेला स्टाफ नर्स जितनी बन पड़ती है उतना इलाज करती है परंतु गंभीर मरीज के लिए वह अन्य चिकित्सालय में जाने की सलाह देती है। कई एस पी आए और कई यहां डीआईजी पद पर पदोन्नति भी हुए परंतु पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल ज्यों का त्यों डॉ बिहीन एवं खंडहर नुमा है। हजारों पुलिस स्टाफ एवं उनके परिवार जन असुविधा युक्त इसी अस्पताल के भरोसे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन की टीम पुलिस अस्पताल के विषय में जानकारी एकत्र करने के लिए गई तो उस समय दोपहर के 11 बजे थे। परंतु उस समय इस पुलिस अस्पताल में ताला लगा पाया गया। बिलासपुर पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल के स्थापना का उद्देश्य यह रहा कि पुलिस स्टाफ अपनी बहुत ही व्यस्ततम जिंदगी जीते हैं। ड्यूटी के मध्य यदि उनकी या उनके परिवार की किसी सदस्य की तबीयत खराब हो जाए तो उन्हें इलाज पुलिस लाइन स्थित इस अस्पताल में मिल जाए। उन्हें सिम्स या जिला चिकित्सालय के लाइन में खड़ा ना होना पड़े। परंतु बिलासपुर पुलिस लाइन स्थित यह असुविधा युक्त एवं डॉक्टर विहीन हॉस्पिटल पुलिस स्टाफ एवं उनके परिवार जनों को उचित एवं सामान्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी पूरी तरह नाकाम है। उच्च पुलिस अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )