धार्मिक नगरी पामगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना वासंती वैष्णव एवं सुनील वैष्णव के निर्देशन में 26 जनवरी को कत्थक नृत्य का वैभव पूर्ण प्रदर्शन : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (25 जनवरी 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] धार्मिक नगरी पामगढ में हर्ष का माहौल है। कल अर्थात 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के साथ ही कला एवं साहित्य की देवी मां सरस्वती देवी के पूजन का दिवस अर्थात बसंत पंचमी भी है। इस पावन दिवस पर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कत्थक नृत्य के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली विदूषक बासंती वैष्णव एवं सुनील वैष्णव के निर्देशन में पामगढ़ के चैतन्य महाविद्यालय में एक भव्य एवं आकर्षक कथक नृत्य का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बसंती वैष्णव, सुनील वैष्णव के साथ ही ख्याति प्राप्त कलाकार ज्योति श्री बोहिरदार वैष्णव, ओजस्विता रॉयल, सृष्टि गर्ग और स्वप्निल बोरकर अपनी मनोरम प्रस्तुति देंगे। विगत 30 वर्षों से बसंत पंचमी के शुभ अवसर अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के मध्य कत्थक नृत्य की महत्व को समझाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के नृत्यांगना एवं वाद्य कलाकार प्रयत्न रत है। धार्मिक नगरी पामगढ़ की जनता के मध्य हर्षोल्लास का माहौल है क्योंकि इस बार 26 जनवरी 2023 का वैभवशाली कत्थक नृत्य का आयोजन पामगढ़ के चैतन्य महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना वासंती वैष्णव, सुनील वैष्णव के कुशल निर्देशन में रायगढ़ घराने के विशुद्ध कत्थक नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोगी कलाकार पंडित सुनील वैष्णव (पढ़ंत ) लालाराम लोनिया (गायन ) दीपक साहू (तबला ) में संगत करेंगे। कार्यक्रम की सफलता हेतु सोना राम साहू एवं उनकी टीम लगी हुई है। इस वैभवशाली कार्यक्रम में प्रदेश के कलाकार के साथ ही अन्य कलाकार भी अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )