हिंदी न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ हब इनसाइट के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज खंडेलवाल द्वारा प्रकाशित कैलेंडर बहु उपयोगी एवं प्रमाणित कैलेंडर है । तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (20 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] नए वर्ष में बहुत सारी संस्थाएं आकर्षक कैलेंडरो का प्रकाशन किया करते हैं। इन संस्था द्वारा प्रकाशित कैलेंडरों में तीज त्यौहार शासकीय छुट्टियों के अलावा कुछ खास नहीं रहता है। परंतु शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार एवम संपादक पंकज खंडेलवाल ने लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ हब इनसाइट की ओर से नव वर्ष 2023 में आकर्षक कैलेंडर का प्रकाशन किया है। और उपहार स्वरूप इसका निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। आम जनता के साथ ही सांसद विधायक प्रशासनिक अधिकारी न्यूज़ हब इनसाइट द्वारा प्रकाशित इस बहु उपयोगी कैलेंडर की प्रशंसा की। इस कैलेंडर की महत्वपूर्ण बात यह है कि तीज त्यौहार शासकीय छुट्टियों के अलावा अति महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबरों के साथ ही शहर एवं आसपास के सभी थानों के नंबर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नए एवं एक्टिव नंबरों की सूची भी इस कैलेंडर में है। न्यूज़ हब इनसाइट का यह कैलेंडर यदि घर के ड्राइंग रूम में लगा हो तो टेलीफोन डायरेक्टरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। न्यूज़ हब इनसाइट द्वारा प्रकाशित कैलेंडर में सभी तीज त्योहारों की तिथि प्रमाणिक है। आम जनता के साथ-साथ यह कैलेंडर पत्रकारों के लिए बहुत उपयोगी है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )