अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का महासम्मेलन । मुंबई में गुंजा बिलासपुर के पत्रकारों की गूंज। पत्रकार गोविंद शर्मा, महफूज खान, उत्पल सेनगुप्ता, अमित संतवानी ने बढ़ाया बिलासपुर का मान । तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (13 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] मुंबई में आयोजित अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित महासम्मेलन एवं संगोष्ठी में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर बल दिया गया। राष्ट्रीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न राज्यों के राज्य सरकारें एवं केंद्र सरकार का ध्यान पत्रकार सुरक्षा कानून की ओर आकर्षित करने के लिए 2 अक्टूबर 2023 को पोरबंदर गुजरात से पत्रकार सुरक्षा यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। जो कि 15 राज्यों से होकर गुजरेगी। मुंबई के अंधेरी वेस्ट लोखंडवाला कांप्लेक्स के फ्लैग्स बैंक्विट में सम्मेलन का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा के ओजस्वी भाषण ने यह सिद्ध कर दिया कि वर्तमान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना अत्यंत आवश्यक क्यों है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पत्रकार महफूज खान, उत्पल सेनगुप्ता, अमित संतवानी ने भी अपने वक्तव्य रखें। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )