आईजी बंगले के पास स्थित प्रतिष्ठित अरुण शोभा कश्यप परिवार में भव्य भागवत महापुराण का आयोजन। अंचल के प्रख्यात कथावाचक पं गौरी शंकर तिवारी के श्री मुख से निकले श्रीमद् भागवत पुराण श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (23 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] इन दिनों शहर का माहौल पूरा भक्ति मय है। जहां एक ओर प्रसिद्ध राम कथा वाचकों ने अपने ओजस्वी शैली से राम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं वही अंचल के प्रख्यात कथावाचक पं गौरी शंकर तिवारी ने भी अपनी भक्ति पूर्ण प्रतिभा का रसास्वादन भक्तजनों को कर रहे हैं। स्थानीय सिविल लाइन आईजी बंगले के पास स्थित प्रतिष्ठित अरुण कुमार कश्यप एवं शोभा कश्यप के निवास स्थल पर विगत 19 फरवरी 2023 से भव्य श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य एवं आकर्षक कलश यात्रा के साथ, विधि पूजन एवं पश्चात कथा प्रारंभ से हुआ। दिनांक 20 फरवरी को सृष्टि वर्णन, कपिल व्याख्यान के साथ ही सती चरित्र का व्याख्यान किया गया। 21 फरवरी को प्रख्यात कथावाचक पं गौरी शंकर तिवारी ने अजामिल के चरित्र, प्रहलाद चरित्र, एवं नरसिंह अवतार का अपने विशिष्ट भाव भंगिमा से भक्त श्रोताओं को बताया। 22 फरवरी को पं गौरी शंकर तिवारी राजेंद्र मोक्ष के साथ ही समुद्र मंथन, वामन अवतार, रामचरित एवं कृष्ण जन्म की आकर्षक प्रस्तुति दी। आज अर्थात 23 फरवरी को कथावाचक ने श्री कृष्ण बाल लीला, कस बंद, एवं रुकमणी विवाह का वर्णन किया इस अवसर पर सभी श्रोताओं ने अपनी भक्ति मय नृत्य की प्रस्तुति दी। 26 फरवरी को श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का समापन है इस दिन पूर्णाहुति के साथ भंडारे का भी आयोजन है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )