जिले का ड्रग प्रशासन ध्यान दें। नेहरू चौक के पास स्थित विनायक औषधालय जनता के स्वास्थ के साथ कर रहा है खिलवाड़ । कच्चे बिल से बेच रहा है दवाइयां : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (16 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर के नेहरू चौक के पास स्थित विनायक औषधालय के नाम से संचालित दवाई दुकान आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। यहां जितने भी कर्मचारी कार्यरत हैं वे मेडिकल स्टोर संचालन अधिनियम के परिधि में नहीं आ रहे हैं। इस दुकान के कर्मचारी गण ग्राहक द्वारा दिए गए प्रिसक्रिप्शन आधारित दवाइयां नहीं देते हैं। क्योंकि इस मेडिकल स्टोर में जो स्टैंडर्ड मेडिसिन रखनी होती है वह नहीं रखते। बल्कि ग्राहकों को डॉक्टरों द्वारा लिखे गए प्रिसक्राइब मेडिसिन के बदले अपने दुकान में रखे वैकल्पिक मेडिसिन थमाने का प्रयास करती है। दुकान के पंजीकृत फार्मासिस्ट का अता-पता नहीं है। इस दुकान से संबंधित एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि यहां बिल बुक तो है। परंतु ग्राहक जब दवाइयों के बिल मांगता है तो एक पर्ची में दवाइयों के नाम एवं उसकी कीमत एंट्री कर दुकान की एक सील लगाकर ग्राहक को दे दिया जाता है। इसमें बेचे जाने वाले दवाइयों के न तो बेच नंबर रहते हैं और न ही दवाइयों के एक्सपायरी तिथि अंकित रहती है। शासन से लाखों रुपए वेतन लेकर आलीशान जिंदगी जीतने वाले ड्रग इंस्पेक्टरों से कहना है कि शहर एवं आसपास अनियमितता के साए में चल रहे इस तरह के दवाई दुकानों पर अपनी नजर गड़ाए। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )