पुलिस चौकी मोपका में पदस्थ एक एएसआई ठेला वाले, छोटे गुमटी वाले को फंसा रहा है झूठे केसों में। जेरिकेन में पानी भरकर उसे शराब बताकर फोटो खिंचवा रहे हैं। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (17 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी एवं शकील खान द्वारा ] मोपका क्षेत्र के छोटे दुकानदार, ठेले वाले, छोटे गुमटी लगाने वाले इन दिनों पुलिस चौकी मोपका में पदस्थ एक एएसआई से अत्यधिक परेशान हैं। यहां दुकानदारों के आपसी व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता का फायदा यह एएसआई भरपूर उठा रहा है। मोपका मुख्य मार्ग के किनारे ठेला लगाकर अपने जीवन यापन करने वाले जैसे कि खोमचे वाले, चाय दुकान वाले, गन्ना रस वाले, मोमोज की दुकान लगाने वालो पर मोपका पुलिस चौकी के इस एएसआई की खास नजर है। जिस ठेले वाले की कमाई अच्छी है इसके खिलाफ यह एएसआई कम चलने वाले समान व्यवसाय के दुकानदार को भड़काता है। और कहता है कि तुम्हारे सामने की दुकान अच्छी चलती है जबकि तुम दोनों एक ही समान बेचते हो। क्योंकि सामने की दुकान वाला अधिक मेहनत करता है। और उसके ग्राहक भी अधिक है। तुम बताओ तो तुम्हारे सामने वाले दुकानदार की फजीहत करा दे? इसके खिलाफ झूठे केस लगाकर फंसा देते हैं और जेल भेज देते हैं। और जब तक वह जेल में रहेगा तुम बिंदास कमा लेना। परंतु उसे फंसाने के एवज में हमें पैसा चाहिए। सामने वाला दुकानदार यह सोचता है कि यदि इस पुलिस वाले साहब को कुछ पैसे देकर उसके प्रतिद्वंदी दुकानदार को ठीक किया जा सके तो गलत नहीं है। प्लानिंग के अनुसार सामने के ठेले वाले को अवैध रूप से शराब बेचने एवं पिलाने के झूठे केस में एफ आई आर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लेता है। और बकायदा मोपका पुलिस चौकी में उस पकड़े गए ठेले वाले के बगल में एक पानी भरा जेरिकेंन रखकर बढ़िया से फोटो खींच लेता है। और यही एएसआई शराब की जब्ती भी दिखाता है। और झूठे केस में उस ठेले वाले को जेल पहुंचा देता है।मोपका पुलिस चौकी में पदस्थ इस एएसआई को पता है कि अभी जब्ती शराब कोर्ट में पेश करना नहीं होगा। इसलिए शराब के बदले पानी जैरी कैन में डालकर इस तरह का खेल चल रहा है। मोपका पुलिस चौकी का यह एएसआई छोटे दुकानदारों को परेशान कर रखा है ।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )