इंदु चौक निवासी अरुण शोभा कश्यप के निवास में भव्य भागवत महापुराण कथा का आयोजन। श्री कृष्ण और सुदामा के मित्रता में स्वार्थ नहीं बल्कि अपनापन था। अंचल के प्रख्यात कथावाचक पं गौरी शंकर तिवारी की कथा का रसास्वादन राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बीजेपी नेता अमर अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने की : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (24 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] सिविल लाइन स्थित इंदु चौक के प्रतिष्ठित अरुण शोभा कश्यप परिवार ने अपने पूज्य पूर्वजों की स्मृति स्वरूप विशाल श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया। जोकि विगत 19 फरवरी 2023 से प्रारंभ हुई। इस भव्य धार्मिक आयोजन में अंचल के प्रख्यात कथावाचक ज्योतिषाचार्य पं गौरी शंकर तिवारी ने प्रथम दिन वेदी पूजन से कथा प्रारंभ की। सभी अध्याय के बाद आज 24 फरवरी को श्री कृष्ण के अन्य विवाह एवं सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथावाचक ने कहा कि श्री कृष्ण एवं सुदामा जी की मित्रता में स्वार्थ नहीं बल्कि अपनापन था। बिना अपना हित साधे भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा को अपनी बराबरी का दर्जा दिया। मुट्ठी भर चावल की भेंट सुदामा देने में झिझक इसलिए रहा था कि यह तुच्छ भेंट श्री कृष्ण के लायक नहीं है। लेकिन श्री कृष्ण समझ गए कि सुदामा झिझक रहा है। श्रीकृष्ण ने अपनी भेट सुदामा से ली और प्रेम से खाने लगे। श्री कृष्ण बोले हे सुदामा जो आनंद मुझे छप्पन भोग में नहीं मिला इससे कहीं ज्यादा आनंद तेरे चाहत के इस मित्रता के मुट्ठी भर चावल ने दी। आज के आयोजन में भक्त वृंद ने कृष्ण एवं सुदामा के पारंपरिक परिधान में भरपूर नृत्य का आनंद लिया। आज के भागवत महापुराण में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे, जुगल अग्रवाल, धीरेंद्र केशरवानी, नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, राजेश मिश्रा, मनोज कश्यप, बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जयश्री चौकसे, चंदना गोस्वामी, किरण मेहता, मीना गोस्वामी, रीना गोस्वामी, कविता वर्मा, सरिता कामड़े, ने भागवत कथा का रसास्वादन किया । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )