Recent Posts

छात्रों के व्यापक हित में नगर विधायक शैलेश पांडे ने विधानसभा में उठाया जेपी वर्मा कॉलेज के खेल के मैदान का मुद्दा। लालची ट्रस्टी बच्चों के खेल के मैदान को बेचना चाहते हैं। विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने शासन को हस्तक्षेप एवं जांच के निर्देश दिए। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (14 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान आज मंगलवार को नगर विधायक शैलेश पांडे ने बिलासपुर स्थित जेपी वर्मा महाविद्यालय खेल के मैदान के विवादित प्रकरण का मुद्दा जोर शोर से उठाया। नगर विधायक शैलेश पांडे ने सदन में कहा कि वर्ष 1944 का यह एक ऐतिहासिक कॉलेज है जो कि पहले एसबीआर कॉलेज के नाम से प्रसिद्ध था। इस महाविद्यालय में शहर के बहुत सारे प्रतिभा शील छात्र निकले जो आज देश विदेश में बिलासपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। इस कॉलेज का विशाल खेल का मैदान अचानक गायब हो गया। यानी कि वर्ष 1944 में ट्रस्टीयो ने 2.3 एकड़ भूमि दान कर एक लाख रुपए में महाविद्यालय का निर्माण कराया था। उसके बाद से यहां हजारों बच्चे शिक्षा लेकर आगे बढ़ गए। अब ट्रस्टी इस खेल के मैदान को बेचने का निर्णय कैसे कर सकते हैं? जबकि राज्य शासन ने महाविद्यालय की भूमि को वर्ष 1972 में अधिग्रहण कर लिया था। तब से लेकर वर्तमान समय तक यह भूमि महाविद्यालय की थी। लेकिन ट्रस्टीयो ने खेल के मैदान की भूमि को बेचने का निर्णय कैसे ले लिया? नगर विधायक शैलेश पांडे ने अपनी प्रभावशाली वक्तव्य में यह कहा कि यदि ट्रस्टी लालच में जमीन को बेचना चाह रहे हैं तो इसकी जांच शासन को निश्चित रूप से करनी चाहिए। और इस प्रकरण में शासन का हस्तक्षेप भी अत्यधिक आवश्यक है। यह महाविद्यालय की जमीन है छात्र के हित के लिए शिक्षा के मंदिर की इस पवित्र भूमि को कैसे बेचा जा सकता है? नगर विधायक शैलेश पांडे ने आगे कहा कि जिस ट्रस्टी का बेटा ट्रस्टी ही नहीं है वह जमीन को बेचने का आवेदन कैसे कर सकता है? विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आसंदी से कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रकरण में शासन को हस्तक्षेप करना चाहिए और माननीय अध्यक्ष ने इस प्रकरण को जांच करने का भी आदेश दिए। नगर विधायक शैलेश पांडे के प्रश्न के उत्तर में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने जवाब में कहा कि शिव भगवान रामेश्वर लाल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी कमल बजाज के द्वारा मौजा जरहाभाटा स्थित भूमि खसरा नंबर 107/3 ,108/3 शामिल 109 कुल रकबा 0.962 हेक्टेयर भूमि को विक्रय की अनुमति बाबत प्रस्तुत आवेदन को पंजीयक एवं लोक न्याय तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर में दिनांक 5 अगस्त 2021 को निरस्त कर दिया था। पंजीयक न्यास एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर के अभिलेख में भूमि ट्रस्ट के द्वारा दान किए जाने के संबंध में कोई दस्तावेज का नहीं होना बताया गया। शिव भगवान राजेश्वर लाल चैरिटेबल ट्रस्ट पंजीयन क्रमांक 13 वर्ष 1944 के ट्रस्टी के रूप में वर्तमान पंजी में कमल बजाज पिता आर्यन बजाज के नाम दर्ज है। सुनिए विधानसभा में नगर विधायक शैलेश पांडे का छात्रों के प्रति जोरदार संकल्प । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *