फील कोल वाशरी के मालिकों की लापरवाही के कारण मृतक शत्रुघ्न चौबे को औद्योगिक दुर्घटना मृत्यु बीमा का लाभ नहीं मिलेगा। खतरों से भरा है फील कोल। मशीनरी, प्लांट, ब्रेकडाउन का बीमा तो है परंतु सामूहिक श्रमिक बीमा नहीं है : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (26अप्रैल 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] फील कोल वाशरी बेनेफिशरी यूनिट घुटकू प्रारंभ से ही विवाद का विषय बना हुआ है। कुछ समय पहले इसी फील कोल वाशरी प्लांट में बाहर से आयातित गुंडों द्वारा पुलिस की तरह नाइट पेट्रोलिंग करते हुए कोयले के ट्रकों की जांच करते हुए रतनपुर रोड में भयानक गुंडागर्दी की। पूरा बिहार जैसा दृश्य था। परंतु प्रशासन का रोल भी कुछ अच्छा नहीं रहा। फील कोल वाशरी प्लांट के पास सिर्फ एक औद्योगिक लाइसेंस है। इस प्लांट के पास न तो औद्योगिक सुरक्षा से संबंधित उपकरण है और न ही इनका कोई पैनल डॉक्टर है। शहर में राज्य सरकार का एक औद्योगिक सुरक्षा से संबंधित कार्यालय जरूर है परंतु लंबी शिकायतों के बाद भी फील कोल वाशरी प्लांट घुटकु में जाकर इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एंड सेफ्टी का कोई अधिकारी जांच नहीं करता। घुटकू का यह प्लांट खतरों से भरा है। प्रतिदिन यहां कुछ न कुछ दुर्घटनाएं होती हैं परंतु यहां के तथाकथित मालिक का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। क्योंकि राज्य में सत्ता बदलते ही यह भी पाला बदल देते है। इस कारण कुछ भी हो जाए परंतु इस प्लांट के मालिकों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आज भी कोल वाशरी प्लांट में एक औद्योगिक दुर्घटना हो गई जिसमें छोटी कोनी निवासी 42 वर्षीय विवाहित शत्रुघ्न चौबे की मृत्यु हो गई। शत्रुघ्न मैकेनिकल में डिप्लोमा होल्डर है। कुछ दिन पहले ही वह फील कोल वाशरी प्लांट में बतौर फोरमैन के पद पर लगा था। मुआवजे की मांग करते हुए मृतक के परिजन बैठे हैं। परंतु हम इस फील कोल वाशरी प्लांट की अंदरूनी जानकारी दे दें प्लांट के मालिकों द्वारा प्लांट एंड मशीनरी एंड ब्रेकडाउन का इंश्योरेंस तो कराया गया जिसका लाभ वह कई बार ले चुके हैं। परंतु श्रमिकों का समूह बीमा जिसका की प्रीमियम कुछ अधिक इसलिए लिया जाता है की आकस्मिक यदि कोई औद्योगिक दुर्घटना या मृत्यु हो तो उसे एक बड़ी रकम इंश्योरेंस क्लेम के रूप में दिया जा सके। इस पॉलिसी में बीमा कंपनी अधिक जांच भी नहीं करवाती है। और थोड़ा सा प्रीमियम अधिक होने के कारण फील कोल वाशरी के मालिक इसका बीमा नहीं करवाया। और इस कारण मृतक शत्रुघ्न चौबे को औद्योगिक दुर्घटना मृत्यु बीमा का लाभ नहीं मिलेगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )