शुक्र, शनि, रवि को कहां गायब रहते हैं सिम्स के डीन डॉ के के सहारे? इस दिन रायपुर के कई निजी अस्पतालों में वे एनेस्थीसिया देकर करते हैं लाखों की कमाई : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (02 मई 2023) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के साथ ही कमिश्नर संजय अलंग एवं कलेक्टर सौरभ कुमार के पास सिम्स के डीन डॉ के के सहारे के खिलाफ शिकायतों की एक मोटी फाइल बन गई है। प्रशासनिक अधिकारी यह सोच रहे हैं कि जांच कहां से शुरू की जाए? क्योंकि जिस पन्ने में भी प्रशासनिक अधिकारियों की नजर जाती है उसी पन्ने में सिम्स के डीन डॉ के के सहारे की प्रमाणित शिकायत रहती है। सिम्स की अव्यवस्था किसी से भी छुपी नहीं है। परंतु वहां कुछ सहृदय डॉक्टर एवं कर्मचारियों के अच्छे कामों ने जनता का विश्वास सिम्स के प्रति काफी बढ़ा दी है। और यही कारण है कि सिम्स के कुछ सेवाभावी डॉक्टरो, महिला चिकित्सकों एवं कर्मचारि गण डॉक्टर के के सहारे के आंखों की किरकिरी बने हुए हैं। लगातार विशेषकर शुक्र, शनि एवम रविवार को डॉ सहारे गायब रहते हैं। इसके संबंध में हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने पता लगाया तो ज्ञात हुआ कि डॉ सहारे जो की एक एनेस्थेटिक भी है यहां से गायब रहने के बाद रायपुर के कुछ निजी नर्सिग होम में वे एनेस्थीसिया देने का काम करते हैं। जिससे उन्हें लाखों रुपए की एक्स्ट्रा कमाई हो रही है। पकड़े जाने के डर से डॉ सहारे बिलासपुर में प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करते हैं। इन तीन दिनों के अलावा भी डॉ सहारे इमरजेंसी कॉल पर रायपुर दौड़ लगाते हैं। वैसे डॉ के के सहारे के क्रियाकलाप से जनप्रतिनिधियो में भी काफी आक्रोश है। लगता है कि शीघ्र ही सिम्स के बेहतरीन कायाकल्प के लिए डॉक्टर के के सहारे को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर नेटवर्क )