क्रिश्चन समाज के सदस्यों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ ! बिलासपुर चर्च ऑफ़ क्राइस्ट के सचिव बीरन साय कुजूर, तत्कालीन तहसीलदार रमेश मोर एवं पटवारी सुनील खलखो ने मिलकर ग्रेव्यार्ड ( कब्र स्थान ) की जमीन को 99 लाख 22 हजार में फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी शंकर केरकेट्टा को ! आई टी के पास शिकायत पहुंची : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (10 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] चर्च ऑफ़ क्राइस्ट बिलासपुर के सचिव बीरन साय कुजूर का एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। जिसमें सिंधी कॉलोनी के पास स्थित शेफर ग्रेव्यार्ड (कब्रिस्तान ) की जमीन जिसका की खसरा नंबर 296/1 एवं खसरा नंबर 296/2 है उसका तत्कालीन तहसीलदार रमेश मोर एवं पटवारी सुनील खलखो के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनाकर तानाखार के एक व्यक्ति शंकर केरकेट्टा को 99 लाख 22 हजार में बेच दी। यह काम बहुत ही गुपचुप तरीके से हुआ है। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को बिलासपुर चर्च ऑफ़ क्राइस्ट के सचिव वीरन साय कुजूर के विषय में और भी जानकारी प्राप्त हुई है जिसके अनुसार वे शहर के वेश कीमती जमीन जो की क्रिश्चियन समाज का है उसका भी फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपए में बेच चुके है। शेफर ग्रेव्यार्ड के संबंध में हमने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि खसरा नंबर 296/1 एवं 296/2 शंकर केरकेट्टा के द्वारा रजिस्ट्री कराने के बाद 296 /3 हो गया है। अब हम आपको बता दे की बिना कलेक्टर के आदेश के बिना क्रिश्चन समाज के आस्था के प्रतीक शेफर ग्रेव्यार्ड जिसके की संस्थापक एवं समाजसेवी हैरी डी शेफर का भी कब्र इसी जमीन में है। और क्रिश्चियन समाज के आस्था के प्रतीक इस जमीन को तत्कालीन तहसीलदार रमेश मोर एवं पटवारी सुनील खलखो ने किस तरह फर्जी दस्तावेज एवं शासन को धोखे में रखकर बेच दिया। पटवारी सुनील खलखो ने अपने ग्राउंड रिपोर्ट में पटवारी अभिलेख कॉलम 5 में उक्त जमीन को प्लेन जमीन बताया गया जबकि इस जमीन के नीचे क्रिश्चन समाज के सदस्यों की कब्र है। तत्कालीन एसडीएम पुलक भट्टाचार्य ने भी क्रिश्चन समाज के भावनाओं के प्रति सम्मान देते हुए इस ग्रेव्यार्ड की जमीन को खरीदी बिक्री करने पर रोक लगा दी थी। क्योंकि उन्हें तहसीलदार एवं पटवारी के फर्जीवाड़े की जानकारी प्राप्त हो गई थी। चर्च ऑफ़ क्राइस्ट के लालची सचिव बीरन साय कुजूर अपने पूर्वजों के ग्रेव्यार्ड की जमीन को भी बेच खाया। इस फर्जीवाड़े की जानकारी इनकम टैक्स तक पहुंच गई है। और जल्द ही और अब सिर्फ यही जमीन नहीं इस तरह की जमीन जिसमें करोड़ों का फर्जीवाड़े हुआ है उसका भी हिसाब जल्द मांगा जाएगा। और ऐसे में चर्च ऑफ़ क्राइस्ट के सचिव के साथ और भी जो लोग शामिल है उनकी गिरफ्तारी संभव है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )