छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के आदेश। छ ग में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त हो रही है। गृह जिले में कार्यरत अधिकारियों को हटाने के लिए कहा गया। : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (03 जून 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार के प्रमुख सचिव के नाम भेजे गए पत्र में केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव पूर्व तैयारियां शुरू करने के साथ ही उन अधिकारियों को हटाने की कार्यवाही करें जोकि काफी समय से अपने गृह जिले एवं राजस्व जिले में पदस्थ हैं। चुनाव आयोग ने चीन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने के आदेश दिए हैं उसमें मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं तेलंगाना है। इसमें छत्तीसगढ़ विधान सभा के वर्तमान कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त होना है। आज आए केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश के बाद सोमवार से राज्य शासन का अमला पूरी तरह चुनावी एक्शन में आ जाएंगे। और शासन की गाड़ियों में इलेक्शन अर्जेंट के स्टीकर लगे दिखेंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ]