Recent Posts

आम आदमी पार्टी प्रदेश सह प्रभारी गैरी बडिंग का बिलासपुर दौरे पर कहा कि बीजेपी एवं कांग्रेस दोनों की ही सरकारों ने पिछले 23 वर्षों में सिर्फ काम का दिखावा किया है कोई काम नही किया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाए : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read
  1. बिलासपुर (10 जून 2023 ) [चमन रजक द्वारा ] आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी का आज बिलासपुर में धुआं धार दौरा कार्यक्रम रहा। पंजाब के विधायक एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी गुरविंदर सिंह गैरी बडिंग ने बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से मुखातिब होकर कहां की हम छ.ग. की जनता के आगामी विधानसभा चुनाव में वह क्या सोच रहे हैं इस संबंध में उनका मन टटोलने आए हैं। हमारे दौरे से यह बात सामने आ रही है कि छ.ग. की जनता कांग्रेस एवं बीजेपी से ऊब चुके हैं। और मतदाताओं के एक बहुत बड़ा वर्ग विशेषकर युवाओं एवं नए मतदाताओं का झुकाव आम आदमी पार्टी की ओर है। उन्होंने कहा कि आज बिलासपुर विधानसभा, बिल्हा एवं बेलतरा विधानसभा का सघन दौरा करूंगा। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को बिलासपुर में आयोजित होने वाले महासम्मेलन को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संबोधन करेंगे। और इसी की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। इस समय पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गांव में पहुंचकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे है। और जिसके बहुत ही अच्छे परिणाम आ रहे हैं। गैरी वडिंग ने कहा की बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही झूठे एवं लोकलुभावन घोषणा कर आम मतदाताओं से छल कपट करके वोट लेने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। और इस तरह दोनों पार्टियों से आम मतदाताओं को सतर्क रहने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ की सीधे-साधे मतदाताओं को छलने वाले अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से यहां की जनता यह प्रश्न करें कि इतने वर्षों में आपने हमारे लिए क्या किया? यह राजनीतिक पार्टियां छत्तीसगढ़ी जनता के सिर्फ हक मारने का काम किया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *