श्रमजीवी पत्रकार संघ की अति महत्वपूर्ण बैठक कोरबा में संपन्न। पुलिस एवं प्रशासन की प्रताड़ना का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पत्रकारों को निर्भीक एवं निष्पक्ष रहकर कार्य करने की सलाह : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (05 जून 2023)[तपन गोस्वामी द्वारा ] पत्रकारिता अब एक खतरनाक स्टेज पर पहुंच चुका है। चाहे प्रिंट मीडिया हो, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या डिजिटल मीडिया समाज के कुछ लोग मीडिया की लेखनी को सहन नहीं कर पा रहे हैं। राजनेताओं के भ्रष्टाचार की स्टोरी लगेगी तो उनके परिजन कभी उस पत्रकार के खिलाफ जनसंपर्क संचनालय, तो कभी पुलिस में दौर धूप कर उक्त पत्रकार को उच्च स्तरीय प्रताड़ना देने में कोई कसर बाकी नहीं रखते। इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा के पंचवटी विश्राम गृह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर सभी पत्रकारों को एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा को लेकर आवाज बुलंद करने की बात कही गई। कुछ पत्रकारों ने अपनी व्यथा बैठक में रखी उन्होंने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ फर्जी एफ आई आर और पुलिस प्रशासन द्वारा अनावश्यक भया दोहन करने की अनेक प्रकरण सामने आए हैं। और पत्रकारों के खिलाफ होने वाले इस तरह की कार्यवाही का श्रमजीवी पत्रकार संघ पुरजोर विरोध करेगी। और आवश्यकता पड़ने पर राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस विशेष बैठक को प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने पत्रकारों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। श्री अवस्थी ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का राह आसान नहीं है। कठिनाइयों से भरे राह में पत्रकारों को बहुत ही संभल कर चलने की आवश्यकता है। इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे पत्रकारों ने अपनी परेशानियों से सब को अवगत कराया। कुसमुंडा क्षेत्र से आए पत्रकार अर्जुन मुखर्जी ने कहा कि हम कोयला खान क्षेत्र में रहते हैं और अधिकतर रिपोर्टिंग यही कि होती है यह कोयला एवं डीजल माफिया काफी सक्रिय है। उनके खिलाफ रिपोर्टिंग करने पर वे आक्रामक हो जाते हैं और पत्रकार पर हमला करने का प्रयास करते हैं। जब इसकी शिकायत पत्रकार पुलिस के पास करती है। पुलिस का कहना होता है कि हम इस मामले पर असहाय हैं और उस माफिया के खिलाफ कुछ भी कार्रवाई नहीं कर सकते। बांकी मोगरा से आए पत्रकार आयुष ने कहा कि ऐसी एक रिपोर्टिंग के वहां के एक स्थानीय पार्षद के खिलाफ की गई थी जिससे वह नाराज होकर 30 से 40 गुंडों को भेज कर डरवाने का प्रयास किया था। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद पांडे ने पत्रकार सुरक्षा कानून चिराग पर भी प्रशासन से चर्चा करने की बात कही। बैठक में बहुत ही जल्द पत्रकारों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने की बात कही गई। जिसका विषय होगा वर्तमान परिवेश में बदलती पत्रकारिता। आयोजित बैठक में जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष रफीक मेमन, महासचिव राजकुमार शाह, कोषाध्यक्ष कैलाश यादव, कार्यकारिणी सदस्य नवाब हुसैन, रघुनंदन सोनी, शुभेंदु शीट सहित अनेक गणमान्य पत्रकार उपस्थित थे 🙁 ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)