बुधवारी बाजार स्थित गुमटियों में लगी अचानक आग। 100 से ऊपर गुमटियां खाक। रियल एक्शन में आए नगर विधायक शैलेश पांडे। कलेक्टर को प्रभावित व्यापारियों को तुरंत आर्थिक मदद देने हेतु भेजा पत्र: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (14 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] आज सुबह रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित बुधवारी बाजार के पास रोड के किनारे कतार से लगी ठेले में अचानक आग लग गई। जिससे 100 से ऊपर ठेले पूरी तरह खाक हो गए। ठेले के अंदर रखें सामान भी पूरी तरह जल गए। यह ठेले उन छोटे छोटे व्यापारियों के हैं जिनके घर गृहस्ती इन्ही ठेलो के ऊपर निर्भर है। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। समाचार मिलने पर नगर विधायक शैलेश पांडे वहां की स्थिति का जायजा लिया। और प्रभावितों से बात की। मामला काफी संवेदनशील है इस कारण नगर विधायक श्री पांडे ने कलेक्टर सौरभ कुमार को तुरंत पत्र प्रेषित किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि बुधवारी बाजार सिर्फ एक बाजार ही नही है बल्कि इसका एक ऐतिहासिक महत्व भी है। वहां आज वे छोटे छोटे व्यापारी जिनकी दुकानें जली है वह बहुत ही परेशान हालत में है उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का कष्ट करें। और साथ ही नगर विधायक श्री पांडे ने बुधवारी बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल्वे प्रबंधन को आड़े हाथों लेकर कहा कि घटना की जानकारी के संबंध में शासन से भी पत्र व्यवहार किया जाएगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )