पत्रकार सुशांत गौतम पर एससी एसटी एक्ट के तहत झूठी रिपोर्ट। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तुरंत जीपीएम एसपी उमेश पटेल से बात की। टीआई मरवाही लता चौरे ने बताया कि जांच एसडीओपी वांडे गांवकर कर रहे हैं : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (15 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] लगातार दर्ज हो रहे हैं झूठी एफ आई आर से थाना प्रभारी गण अलर्ट नहीं हो रहे हैं। रतनपुर कांड में अभी इसी झूठी एफ आई आर के कारण पुलिस की छवि खराब हो रही थी। इसी तरह थाना सिरगिट्टी में एक पत्रकार दंपति पर झूठी रिपोर्ट की कहानी एसपी संतोष कुमार सिंह के पास आई तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए। अब एक मामला गौरेला, पेंड्रा मरवाही का है। अपने बेबाक लेखनी के कारण जाने जाने वाले पत्रकार सुशांत गौतम पर झूठे एफ आई आर के हमले शुरू हो गए हैं। उन्होंने लगातार नेचर कैंप घोटाले की इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी अपने अखबार में प्रकाशित की। जिसके फलस्वरूप प्रशासन ने नेचर कैंप घोटाले की जांच शुरू की। तो पत्रकार सुशांत गौतम की रिपोर्टिंग एवं अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच एकदम मैच हो गई। इसके तहत प्रशासनिक अधिकारियों ने कैंप के आठ अधिकारी एवं कर्मचारियों को सस्पेंड करने की अनुशंसा की। इस कार्रवाई से नाराज होकर सुनील चौधरी नामक एक स्टाफ द्वारा पत्रकार श्री गौतम के खिलाफ थाना मरवाही में एससी एसटी एक्ट के तहत गैर जमानती अपराध पंजीबद्ध करा दिया। आज हमने इस संबंध में थाना प्रभारी मरवाही लता चौरे से बात की तो उन्होंने बताया कि घटना का थाना क्षेत्र मरवाही होना पाया गया था इस कारण पत्रकार सुशांत गौतम के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को जांच में लिया गया है। अब इस मामले की जांच एसडीओपी (जी पी एम ) बांडे गांवकर कर रहे हैं। उनके जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वैसे यह मामला काफी तुल पकड़ लिया है। इस संबंध में छ.ग. स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बी सी रथ, महासचिव वीरेंद्र शर्मा, संगठन सचिव सुधीर तंबोली ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलकर अपनी बात रखी। उन्होंने तुरंत जी पी एम के एस पी उमेश पटेल से बात कर सही दिशा में जांच करने का आदेश किया। वैसे यह पता लगाना जरूरी है कि वह कौन सा पावरफुल आदमी है जोकि पत्रकार गौतम के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]