अग्नि कांड की घटना में तोरवा टी आई सुनील तिर्की एवं पुलिस स्टाफ का कार्य अति सराहनीय। कलेक्टर के पास इमरजेंसी आपदा प्रबंधन फंड क्यों होता है? बुधवारी अग्निकांड के घटना के बाद प्रशासन का कोई नहीं पहुंचा। आम आदमी पार्टी प्रभावितों की समस्या को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (15 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] बुधवारी में 100 के करीब सब्जी चबूतरो में लगे आग का 30 घंटे पूरे हो रहे हैं। परंतु दुख की बात यह है कि अभी तक शासन एवं प्रशासन का कोई भी प्रभावितों के पास नही पहुंचा। नुकसान की स्थिति का आंकलन करने वाले पटवारी हड़ताल में है। और तहसील के नायब तहसीलदार राहुल शर्मा जैसे अधिकारी तो शहर में प्राइवेट संपत्तियों के ताला लगाने एवं ताला तोड़ने का काम कर रहे हैं। जिससे ऐसा लग रहा है कि बिलासपुर तहसील के अधिकारी किसी निजी रिकवरी एजेंसी के कर्मचारी है। कल सुबह बुधवारी बाजार के सब्जी चबूतरे से लगे सब्जी के अस्थाई भंडारित स्थल पर आग लग गई। सबसे पहले चौकीदार बबला यादव ने आग की चिंगारी देखी। उसने आसपास के सोते हुए दुकानदारों को एवं बाद में तोरवा पुलिस थाना में फोन की बहुत ही कम समय में तोरवा टी आई सुनील तिर्की अपने स्टाफ के साथ पहुंचे उन्होंने रेल्वे अधिकारियों की भी सूचना दी। तोरवा पुलिस स्टाफ वहां के आसपास व्यक्तियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को भी बुलाई गई परंतु तब तक आग काफी फैल चुकी थी। आसपास सोते हुए व्यक्तियों को तोरवा पुलिस ने सुरक्षित निकाला। इस अग्निकांड की घटना में छोटे सब्जी वालों की गाढ़ी कमाई आग की भेंट चढ़ गई। इस घटना के घटित हुई 30 घंटे से ऊपर हो रहे हैं। परंतु अभी तक शासन एवं प्रशासन के कोई भी अधिकारी इन प्रभावितों से मिलने नहीं आए। घटना की जानकारी आने पर नगर विधायक शैलेश पांडे एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल ने तुरंत ही कलेक्टर को इसकी जानकारी दी थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि सरकार ने कलेक्टर के पास एक आपदा प्रबंधन फंड की व्यवस्था की है। यह फंड इसी तरह की आपदाओं में प्रभावितों की मदद करेगा। क्या अब यही फंड बुधवारी बाजार अग्नि कार्ड से प्रभावितो के काम आएगा। बुधवारी बाजार अग्निकांड की घटना एवं प्रभावितों के समुचित सहयोग के लिए आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रेल्वे के डीआरएम से मिले। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )